
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनको यह भी सोचना चाहिए, जो यह सब कर रहे हैं, किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी। ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं कि यह फिर से कभी नहीं होगा।
वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी की सरकार बदलने के बाद हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- BJP के हटने के बाद हिंदुओं से चुन-चुनकर बदला लेंगे- राहुल गांधी
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में वायरल वीडियो हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर 15 मार्च 2024 को वायरल वीडियो के प्रेस कांफ्रेंस का लाइव किया गया वीडियो है। यानी यह वीडियो पुराना है
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के सबसे आखिर में 16.30 मिनट पर एक पत्रकार राहुल गांधी से पूछते हैं, “इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के माध्यम से जिस जिस कंपनियों ने आपको फंड किया है उनके भी नाम सामने आए हैं। क्या आपको लगता है कि ईडी और सीबीआई के माध्यम से उन्हें भी टारगेट किया जा सकता है?”

इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि “हो सकता है, सीबीआई और ईडी जैसी चीज नहीं है, वो बीजेपी का औजार है। वो बीजेपी के कंट्रोल में है। हिंदुस्तान में जो हमारे इंस्टीट्यूशन्स हुआ करते थे, वो आज इंस्टीट्यूशन्स हिंदुस्तान के नहीं हैं। चाहे वो इलेक्शन कमीशन हो, सीबीआई हो या ईडी हो। ये सब अब बीजेपी और आरएसएस के हथियार हैं। ये हिंदुस्तान के इंस्टीट्यूशन नहीं रहा। इसलिए ये जो हो रहा है, हो पा रहा है। अगर ये इंस्टीट्यूशन अपना काम करते, अगर सीबीआई अपना काम करती, अगर ईडी अपना काम करती, तो यह नहीं होता। तो उनको यह भी सोचना चाहिए, जो यह सब कर रहे हैं कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी। ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं कि यह फिर से कभी नहीं होगा तो उनको भी सोचना चाहिए”।
यानी राहुल गांधी का यह बयान किसी समुदाय विशेष को लेकर नहीं, बल्कि सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों के कामकाज को लेकर था।
गौरतलब है कि कांग्रेस मौजूदा केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई का राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाती रही है।
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे ये स्पष्ट है कि राहुल गांधी का वायरल वीडियो अधूरा है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, राहुल गांधी ने अपने वीडियो में कांग्रेस की सरकार बनने पर हिंदु धर्म के खिलाफ कार्रवाई की बात नहीं की , बल्कि ईडी और सीबीआई का ज़िक्र कर कार्रवाई करने की बात कही थी।
Title:राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने पर हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई की बात नहीं की, वीडियो एडिटेड है और दावा भी फर्जी है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


