वीडियो तमिलनाडु में पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का है, बिहार का नहीं।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक के बाद एक कई घोषणाएं की जा रही है। इसी में आगामी चुनाव से ठीक पहले बिहार सरकार की तरफ से महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया गया है। असल में बिहार में महिलाओं को एक बड़ा वोट बैंक माना जाता है, जिसको देखते हुए यह घोषणा की गई है। लेकिन दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी दिख रहे हैं जो कुछ महिलाओं को डंडे से मारकर भगा रहे हैं। उन महिलाओं को इधर- उधर भागते हुए भी देखा जा सकता है। यूज़र्स यह वीडियो शेयर करते हुए इसे बिहार की घटना बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि बिहार में पुलिस ने महिलाओं को इतने बुरी तरह से पीटा। वहीं फेसबुक पर यह वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर हो रहा है…
देखिए बिहार में बाहर है नीतीश से कुमार है पुलिस प्रशासन की कैसे राज है महिलाओं पर कैसे अत्याचार है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो 25 सितंबर, 2024 को एक फेसबुक पोस्ट में मिला। इस वीडियो को तमिल कैप्शन के साथ शेयर किया गया था। जिसके अनुसार , ‘तिरुनेलवेली जिले के पणगुडी थाने के बाहर लगभग 40 महिला किन्नर जमा हो गए थे। इस बीच उनकी पुलिस से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके चलते उनपर लाठीचार्ज हुआ था।‘
तमिल भाषा की मीडिया न्यूज़ तमिल 24X7 ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस घटना की वीडियो रिपोर्ट साझा की है, जो 25 सितंबर 2024 की है। इसके अनुसार, पणगुडी पुलिस को कई शिकायतें मिली थीं कि ये महिला किन्नर रात में वाहनों का रास्ता रोक कर पैसों की वसूली करती हैं। पुलिस के साथ गाली-गलौज करने और थाने के पास लगे गमलों को तोड़ने पर बवाल बढ़ने पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था।
इस मामले में पुलिस की पिटाई में पांच किन्नर घायल हो गए थे और उन्होंने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
अन्य रिपोर्टों के अनुसार, मामला नेल्लई जिले के कवलकिनारू इलाके से नागरकोइल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानागुड़ी का था, जहां कुछ किन्नरों ने एक राहगीर को रोका और पैसे मांगे उस रास्ते पर गश्त कर रही पानागुड़ी पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। तभी किन्नरों और पुलिस के बीच बहस हो गई। कुछ देर बाद, 40 से ज़्यादा किन्नर पानागुड़ी पुलिस स्टेशन पर इकट्ठा हो गए और वहाँ पत्थर फेंककर और गमले तोड़कर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की। तभी एक किन्नर महिला ने अपने कपड़े उतारकर विरोध जताया। इससे नाराज़ होकर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और उन्हें खदेड़ दिया। इससे पानागुड़ी पुलिस स्टेशन में हंगामा मच गया।
इसके साथ ही हमने उन रिपोर्टों की भी खोज शुरू की जो वायरल दावे की पुष्टि करें, लेकिन हम ऐसी किसी भी परिणाम तक नहीं पहुचें, जिससे यह पता चले की बिहार में इस प्रकार की घटना हाल- फ़िलहाल में घटी हो। इसलिए स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, जिसे वीडियो को बिहार की घटना बता कर शेयर किया जा रहा है वो असल में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के पानागुड़ी का है, जहां पर पुलिस और किन्नरों के बीच एक थाने के बाहर प्रदर्शन के दौरान झड़प हुई थी।

Title:2024 में तमिल नाडु पुलिस का किन्नरों पर लाठीचार्ज का वीडियो बिहार की घटना के रूप में वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
