सम्राट चौधरी का वायरल वीडियो दो साल पहले का है, उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर हाल के दिनों में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में 6 और 11 नवंबर को मतदान होने हैं। इसी बीच इससे जोड़ते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रद्दी माल कह रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सम्राट चौधरी का यह वीडियो अभी के दिनों का है और उन्होंने नीतीश कुमार के लिए तंज कसते हुए ऐसा कहा है। वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर हो रहा है…
‘नीतीश कुमार रद्दी माल हो चुके हैं‘
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम्स को तोड़ा और फिर गूगल लेंस से खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो ज़ी न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे साल 2023 में अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में जानकारी के अनुसार, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें ‘रद्दी’ माल कहा था।
आगे पड़ताल में हमें वायरल वीडियो बिहार तक नामक एक्स हैंडल पर भी मिला। यहां पर वीडियो को 17 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया था। पोस्ट में कैप्शन लिखा था, “नीतीश कुमार जी अब रद्दी माल हो चुके हैं। लालू जी अब चुनाव जीत नहीं सकते, लड़ेंगे अच्छा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर बोला हमला।”
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 29 जनवरी 2024 को छपी रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश कुमार ने साल 2020 में एनडीए के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी। लेकिन साल 2022 में उन्होंने एनडीए का साथ छोड़कर लालू यादव की पार्टी राजद का दामन थाम लिया और उनके साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई। 28 जनवरी 2024 को नीतीश कुमार ने राजद का साथ छोड़कर जदयू-भाजपा (एनडीए) की नई सरकार बना ली है और एनडीए के साथ मिलकर लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ा था।
इसलिए हम कह सकते हैं कि सम्राट चौधरी के पुराने वीडियो को अभी के दिनों का बता कर फैलाया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा ‘रद्दी माल’ बताने का वीडियो हाल के दिनों का नहीं है बल्कि दो साल पुराना है। जिसे हालिया विधानसभा चुनाव के संदर्भ से जोड़ कर फैलाया जा रहा है।
Title:नीतीश कुमार पर तंज कसते सम्राट चौधरी का दो साल पुराना वीडियो , बिहार चुनाव के बीच भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult:Missing Context


