उत्तरी सीरिया के करीब 4 साल पुराने वीडियो को ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले का बताकर वायरल…

False International

वायरल वीडियो ईरान द्वारा इजराइल पर हुए हालिया हमले का नहीं है, दावा फर्जी है। 

रूस यूक्रेन, इजराइल- हमास के बाद अब दुनिया नए मोर्चे पर शुरू हुए ईरान- इजराइल के युद्ध का सामना कर रही है। ईरान ने 300 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों और ड्रोन के साथ इजरायल पर जबरदस्त हवाई हमला किया। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इनमें से 99 प्रतिशत के अधिक हमलों को इजरायली एयर डिफेंस ने विफल कर दिया। इजरायल ने हमले के पहले ही ईरान को जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर हवाई हमले का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक के बाद एक किसी जगह पर कई मिसाइलें दागी जा रही है। यूज़र ने वीडियो वायरल करते हुए दावा किया है कि ये ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले का वीडियो है। फेसबुक रील के तौर पर प्रचारित वीडियो को इस टेक्स्ट के साथ शेयर किया गया है…

ईरान ने इजरायल पर पूरी गति से कईं मिसाइलें दागीं, इंशाअल्लाह बहुत जल्द फतह होगी 

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत वीडियो से तस्वीर के कर उसे गूगल रिवर्स इमेज से की। परिणाम में चार साल पहले में यूट्यूब पर टेलीग्राफ चैनल द्वारा यहीं वीडियो अपलोडेड मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकरी के अनुसार ये वीडियो सीरिया का है जब वहां युद्ध चल रहे थें। कैप्शन में लिखा था कि सीरिया में युद्ध. सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों ने अलेप्पो के पश्चिम में तुर्की मिलिशिया को नष्ट कर दिया।

आर्काइव

फिर यही वीडियो हमने एक यूज़र द्वारा 4 साल पहले सीरिया का है इसी जानकरी के साथ साझा किया हुआ पाया। इसके साथ कैप्शन में लिखा था इस रात सीरिया में शांति नहीं थी। 

आर्काइव

फिर हमें एक वेबसाइट पर 3 फरवरी 2020 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसमें वायरल वीडियो की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। जबकि रिपोर्ट में तुर्की द्वारा किये गए हमले का जिक्र है। 122 फ़िरटीना 100 मोर्टार गोला बारूद से 46 शासन लक्ष्यों को निशाना बनाया गया था।

आर्काइव

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि सीरिया के करीब 4 साल पुराने वीडियो को ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने वायरल वीडियो गलत पाया है, जो ईरान द्वारा इजरायल पर हुए हमले का नहीं है। वायरल वीडियो 4 साल पुराना सीरिया का है। इसका हाल की घटना से कोई संबंध नहीं है। 

Avatar

Title:उत्तरी सीरिया के करीब 4 साल पुराने वीडियो को ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले का बताकर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False