मोहन भागवत और इमाम इलियासी के एक साल पुराने वीडियो को लोकसभा चुनाव के बाद का हाल के दावे से जोड़ कर वायरल…
मोहन भागवत और इमाम उमेर इलियासी की मुलाकात का वीडियो इलियासी के बेटे के रिसेप्शन का है जो लोकसभा चुनाव से पहले हुई थी। इसका हाल में हुई मुलाकात बता कर भ्रामक दावा किया गया है।
इस बार हुए लोकसभा चुनाव में जहां भाजपा के लिए नतीजे बहुत अच्छे नहीं रहे तो वहीं परिणाम को लेकर आरएसएस के नेताओं के तीखे बयान चर्चा में छाए रहे। जिसने संघ और भाजपा के रिश्तों को सवालों के घेरे में लाना शुरू कर दिया। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आरएसएस चीफ मोहन भागवत और ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी के मुलाकात को दिखाया गया है। वीडियो किसी समारोह का है जिसमें भागवत एक-एक करके कई मुसलमान शख्स को माला पहनाते हुए दिख रहे हैं। यूज़र्स वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि ये हाल का वीडियो है और लोकसभा चुनाव परिणाम के आने के बाद का है। वायरल पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…
लोकसभा चुनाव परिणाम के एक झटके ने आरएसएस की नींव हिला दी और उसे विचारधारा से अलग थलग कर दिया हैं। और इन नफरतियों के जाल में फंस कर गरीब मिडिल क्लास परिवारों के युवा हिंसा की भेंट चढ़ जाते है और अपने परिवार को दुःख दे जाते हैं या अपना भविष्य खराब कर लेते हैं इसलिये अपने और परिवार के लिये जियो अपने हक और अधिकार के लिये लड़ो किसी भी नेता के सत्ता सुख के लिये खुद को मोहरा ना बनने दो
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से कीफ्रेम्स लेकर उसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 8 जुलाई 2023 को लिंक्डइन अकाउंट पर एक पोस्ट किया हुआ मिला। यह पोस्ट ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी का था। इसमें कार्यक्रम की चार तस्वीरों को अपलोड किया गया था। तस्वीरों को पोस्ट किया गया था। एक साल पहले पोस्ट की गई तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, आरएसएस प्रमुख मोहन राव भागवत और अन्य गणमान्य व्यक्ति कल शाम मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी के बेटे फैज़ान मुनीर के दावते वलीमा यानी (रिसेप्शन) में शामिल हुए थें। कैप्शन में वेस्टर्न कोर्ट, जनपथ नई दिल्ली जगह का नाम बताया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि हमने इन तस्वीरों को वायरल वीडियो से मेल खाते हुए देखा। इनमें भागवत के कपड़े, उनके पीछे लगा पर्दा और पास रखी मेज वैसी ही दिखी जैसा की वायरल वीडियो में है।
हमें अपनी पड़ताल में यह पाया कि मोहन भागवत का इलियासी के बेटे फैज़ान मुनीर के रिसेप्शन में शामिल होने वाली तस्वीरें इलियासी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट की गई थी। जिसे 9 जुलाई 2023 में शेयर किया हुआ देखा जा सकता है।
इसी जानकारी के साथ इन्हीं तस्वीरों को Ashmed Singh Ashu नाम के एक फेसबुक यूज़र (आर्काइव) द्वारा पोस्ट किया गया है।
थोड़ा और खोज करने पर हमने वायरल वीडियो को Baravi Channel नाम के यूट्यूब चैनल पर 1 दिसंबर 2023 को अपलोड किया हुआ देखा। लेकिन इससे भी इस दावे की पुष्टि नहीं हुई कि वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद का ही है। क्यूंकि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था, और सात चरणों में चले चुनाव का आखिरी मतदान 1 जून को हुआ था। इसके बाद 4 जून को मतगणना हुई थी। ऐसे में यह साफ हो जाता है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी का यह वीडियो करीब एक साल पुराना है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि जुलाई 2023 का है, जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉ. उमेर अहमद इलियासी के बेटे की रिसेप्शन में पहुंचे थें।
Title:मोहन भागवत और इमाम इलियासी के एक साल पुराने वीडियो को लोकसभा चुनाव के बाद का हाल के दावे से जोड़ कर वायरल…
Written By: Priyanka SinhaResult: Missing Context