
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुलडोजर एक रिक्शे को तोड़ते हुए दिख रहा है। वहीं,एक रिक्शा चालक रोते हुए अपने रिक्शे को बचाने की तमाम कोशिशें करता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली नगर निगम की तरफ से चले बुलडोज़र ने एक गरीब का रिक्शा तोड़ दिया।वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी सरकार की निंदा की जा रही है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- नगर निगम P. W. D. वालों ने गरीब का रिक्शा तोड़ा 😭😭इस गरीब रिक्शे वाले का क्या कसूर था 😡😡 #mcd #mcddelhi #mcdonaldschallenge #viralphotochallenge
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च किए। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक फेसबुक पेज पर मिला। यहां पर वीडियो को 13मई को अपलोड किया गया था। प्रकाशित जानकारी के अनुसार अवैध ऑटो रिक्शा हटाने की कार्रवाई के दौरान चालक जमीन पर गिर गया। वीडियो में विवरण… ढाका बांग्लादेश लिखा हुआ दिख रहा है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे जांच करने पर हमें यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला। 14 मई को अपलोड हुए इस वीडियो में जानकारी दी गई है कि ये घटना बांग्लादेश के ढाका की है।
इसके साथ ही यह वीडियो हमें ढाका ट्रिब्यून के यूट्यूब चैनल पर 14 मई 2025 को अपलोड किया हुआ मिला। यहां वीडियो के साथ दिए कैप्शन के मुताबिक, “नगर निगम ने मेन रोड़ पर घुसने पर बैटरी चालित ऑटोरिक्शा को कुचल दिया।”
इत्तेफाक डॉट कॉम डॉट बीडी पर इस मामले से जुड़ी खबर प्रकाशित की गई है। 14 मई 2025 में छपी खबर के मुताबिक, ‘ढाका नॉर्थ सिटी कॉरपोरेशन (DNCC) ने मेन रोड पर गाड़ी चलाने की सज़ा के तौर पर तीन ड्राइवरों के ऑटोरिक्शा को तोड़ दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस बीच, ढाका नॉर्थ सिटी कॉरपोरेशन के प्रशासक मोहम्मद एजाज ने तीनों ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए मुआवज़े की घोषणा की है।”
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , वायरल किया जा रहा वीडियो बांग्लादेश के ढाका का है। इसे भारत की घटना बता कर शेयर किया जा रहा है।

Title:बांग्लादेश में तोड़े गए रिक्शे के वीडियो को भारत का बताते हुए वायरल..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
