
सोशल मीडिया पर फ्लाईओवर की एक तस्वीर वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह बिहार में बना नया फ्लाईओवर है। वहीं कई यूजर्स ने इसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का भी बताकर शेयर किया है।
वायरल तस्वीर के साथ यूजर ने लिखा है- चौराहे पर पैदल यात्री के लिए बनाया अद्भुत फ्लाईओवर अद्भूत नजारा। बिहार के राजा।

इस पोस्ट को फेसबुक पर व्यापक रूप से साझा किया गया है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। जहां हमें वायरल तस्वीर फ़्लिकर नाम के एक वेबसाइट पर मिली। तस्वीर को अप्रैल 2011 में इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसपोर्टेशन एंड डेवलपमेंट पॉलिसी (आईटीडीपी) द्वारा साझा किया गया था।
आईटीडीपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये फोटो चीन के कुनमिंग के एक फुटओवर ब्रिज की है। तस्वीर के नीचे दिए गए विवरण में बताया गया है कि तस्वीर 28 नवंबर 2009 को ली गई थी।

वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती कुछ अन्य तस्वीरें हमें गेट्टी इमेजेज की वेबसाइट पर भी मिली। यहां पर भी इसे चीन के कुनमिंग शहर का बताया गया है।

वायरल तस्वीर अलामी वेबसाइट पर “कुनमिंग शहर का सड़क दृश्य” विवरण के साथ प्रकाशित की गई थी। कई वेबसाइटों और छवि-साझाकरण साइटों ने भी पुष्टि की है कि वायरल तस्वीर चीन के कुनमिंग शहर की है। कुनमिंग शहर में पैदल यात्री पुलों की कुछ अन्य तस्वीरें को यहां और यहां देखा जा सकता हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल तस्वीर का गोरखपुर और बिहार से कोई संबंध नहीं है। असल में यह तस्वीर चीन के कुनमिंग के एक फुटओवर ब्रिज की है।

Title:चीन के कुनमिंग के फुटओवर ब्रिज की तस्वीर को बिहार और गोरखपुर का बताकर साझा किया जा रहा है..
Written By: Sarita SamalResult: False
