घाट में किस करते कपल का वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं, अयोध्या का पुराना वीडियो है…

False Social

महाकुंभ का समापन हो चुका है। हालांकि, इससे जुड़ी कई वीडियो अभी भी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर नदी में नहाते और किस करते एक कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में कुछ लोगों ने संगम में स्नान करने आये कपल की अश्लीलता फैलाने के आरोप में पिटाई की।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- महाकुंभ के मेले में गलत काम किया पति पत्नी।”

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें  दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली।यहां पर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉर्ट मौजूद है। साथ ही ये खबर भी 23 जून 2022 को प्रकाशित है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल  का नहीं है।

प्रकाशित खबर के अनुसार ये वीडियो अयोध्या में सरयू तट पर हुई घटना का है। कपल वहां पर स्नान करने आया था और वहीं पर वो सभी के सामने नहाते हुए किस करने लगे। इस घटना के बाद मौजूद लोग  गुस्सा गए और कपल को पिटना शुरू कर दिया।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर हमें न्यूजतक के  यूट्यूब चैनल पर  वायरल वीडियो की खबर मिली। 

 23 जून 2022 को प्रकाशित इस खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, “अयोध्या के राम की पैड़ी में पति ने अपनी पत्नी को नहाते वक्त किस कर लिया। लोगों को पति पत्नी का किस करना नागवार गुजरा। इसके बाद लोगों ने उन पर अश्लीलता का आरोप लगाकर पति की पिटाई कर दी। निम्न में पूरी खबर देखें।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, घाट में किस करते कपल के वायरल वीडियो   का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। यह साल 2022 का वीडियो है और अयोध्या के राम की पैड़ी का है, जहां पर स्नान करने आया कपल किस कर रहा था। इस हरकत के बाद गुस्साए लोगों ने उन्हें पीट दिया था।

Avatar

Title:घाट में किस करते कपल का वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं, अयोध्या का पुराना वीडियो है…

Written By: Sarita Samal  

Result: False