FactCheck: एक पुराने बाढ़ के वीडियो को वर्तमान हैदराबाद का बता वायरल किया जा रहा है ।

Missing Context Social

गत पिछले दिनों से हैदराबाद में हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते सोशल मंचों पर कई वीडियो व तस्वीरें गलत दावों के साथ वायरल की जा रहीं है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मंचों पर काफी चर्चा में है, वीडियो में आपको भारी बारिश के कारण बहता हुआ पानी नज़र आएगा व उस पानी में कुछ लोग बहते हुए नज़र आएंगे। वीडियो में एक शख्स दूसरे शख्स व उसकी गाड़ी को बहने से रोकते हुए नज़र आएगा व एक दूसरा शख्स पानी के बहाव के साथ बहते हुए नज़र आएगा। वीडियो में आपको लोगों की आवाजें भी सुनाई देगी। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक यह वीडियो वर्तमान में हो रही हैदराबाद में भारी वर्षा के समय का है।

वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “तेलंगाना में 24 घंटों से मुसलसल बारिश का सिलसिला जारी, उस्मानगंज।

फेसबुक | आर्काइव लिंकफेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पिछले वर्ष घटी घटना को वर्तमान तेलंगाना में हो रही मूसलाधार वर्षा से जोड़ वर्तमान का बता वायरल किया जा रहा है

वायरल हो रहे वीडियो में आपको अंग्रेजी में लिखा हुआ ओसमानगंज नज़र आयेगा जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि यह वीडियो उस्मानगंज नामक जगह का हो सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुये हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से यूट्यूब पर इस वीडियो की तलाश की, हमें यूट्यूब पर कई वीडियो मिले जिनके मुताबिक वायरल हो रहे वीडियो में घट रही घटना हैदराबाद के उस्मानगंज में २०१९ में घटी थी। हमें यह वीडियो हैदराबाद के स्थानीय समाचार संस्थाओं के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इन वीडियो के शीर्षक के मुताबिक हैदराबाद के उस्मानगंज में तेज़ वर्षा के चलते अपनी गाड़ी को बचाते हुए ये लोग तेज वेग पानी में बह रहे है ।

आर्काइव लिंक

Telugu News18

आर्काइव लिंक

आपको बता दें कि जाँच के दौरान उस्मानगंज में घटी कई ऐसी घटनाओं के वीडियो अलग अलग जगहों के दावों के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। समाचार संस्थाओं के मुताबिक हैदराबाद के उस्मानगंज में जल निकासी व्यवस्था ठीक न होने पर लोगों को हर वर्ष तेज़ वर्षा के बाद ऐसे हालातों का सामना करना पड़ता है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को पिछले वर्ष का पाया है जिसका इस वर्ष हो रही भरी वर्षा से कोई सम्बन्ध नहीं है, इस वीडियो को वर्तमान समय में (जब तेलंगाना में भारी वर्षा का क्रम जारी है), कई सोशल उपभोक्ताओं को इसे वर्तमान स्थिति का मान कर भ्रमित कर सकता है

Avatar

Title:FactCheck: एक पुराने बाढ़ के वीडियो को वर्तमान हैदराबाद का बता वायरल किया जा रहा है ।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: Missing Context