2022 में पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के पुराने वीडियो को हाल का बताकर वायरल…

Misleading Political

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 अगस्‍त 2025 को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहें। इसी बीच  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल  वीडियो में लोगों की भीड़ कुछ पुलिसकर्मियों को डंडों से मारती हुई दिख रही है। इनमें से एक पुलिस वाला खुद को शील्ड से बचाते हुए इन लोगों पर जवाब में  डंडे बरसाता नजर आ रहा है।  वीडियो में से कुछ ने केसरी रंग के कपड़े पहने हैं, और कुछ के हाथों में बीजेपी का झंडा भी नजर आ रहा है।वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल यात्रा से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाल ही में पुलिसकर्मियों पर हमला किया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मैं कुछ कहूंगा तो विवाद हो जायेगा लेकिन उपद्रियो के हाथ में #भाजपा का झंडा है।पश्चिम बंगाल में इन गुंडों से पुलिस सुरक्षाबल तो सुरक्षित नहीं है और कहते हैं की हिन्दू खतरे में है।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया  परिणाम में वायरल वीडियो से जुड़ी हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं। इस खबर में वायरल वीडियो को 14 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो अभी  का नहीं है।

खबर के मुताबिक 13 सितंबर 2022 को बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ ‘नबन्ना चलो’ मार्च निकालने की  तैयारी की थी।  लेकिन, पुलिस को इसकी जानकारी पहले ही हो गई थी और उन्होंने हावड़ा से सचिवालय की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी थी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें आनंदबाजार की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट है। खबर के मुताबिक ममता सरकार के खिलाफ भाजपा के  ‘नबन्ना चलो’ अभियान के दौरान बैरिकेडिंग पार करने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। पुलिस ने वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागे, जिससे भड़क कर  बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस झड़प में कई पुलिस वाले जख्मी हो गए थे और असिस्टेंट कमिश्नर देबजीत चटर्जी के हाथ में फ्रैक्चर हो हो गया था।

पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में उस दिन 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले को लेकर जेपी नड्डा ने पांच सदस्यीय जांच टीम को बंगाल भेजा था।

पड़ताल में हमें अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर हैंटल में एक ट्विट मिला। जिसके मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी SSKM में असिस्टेंट कमिश्नर देबजीत चटर्जी से मुलाकात की, जिन्हें  विरोध प्रदर्शन के दौरान गंभीर चोटें आईं थीं।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सितंबर 2022 में पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के पुराने वीडियो को हाल का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल यात्रा से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाल ही में पुलिसकर्मियों पर हमला करने का दावा फर्जी है।

Avatar

Title:2022 में पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के पुराने वीडियो को हाल का बताकर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading