
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें लोगों के ऊपर बुलडोजर चलाते हुए दिखाया गया है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इजराइली बुलडोजर ने एक अस्पताल में हमला किया। और इस हमले से कई मरीजों को चोट लगी।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- इजराइल ने एक अस्पताल पर बुलडोजर से हमला किया…कई मरीजों को हिलने-डुलने में भी चोट लगती है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स लिया। और मिले तस्वीरों का रिवर्स इमेज करने पर वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को चैनल पर 4 सितंबर 2012 में अपलोड किया गया था। इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो दस साल पुराना है। जिसका हाल की घटना से कोई संबंध नहीं है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है – रबा अल-अदाविया स्क्वायर में शवों पर सेना का बुलडोजर चला। इस वीडियो में मिस्र के रबा में शवों पर सेना का बुलडोजर चलते हुए दिखाया गया है। इसका इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, वायरल वीडियो दस साल पुराना है। इसका इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है।

Title:दस साल पुराने वीडियो को इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष से जोड़ कर वायरल…..
Written By: Sarita SamalResult: False
