यह वीडियो केवल मनोरंजन के लिए बनाया गया था। वीडियो में दिख रहीं लड़किया सिर्फ अभिनय कर रहीं थी।

दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत 272 वार्डों में नई शराब की दुकानें खोलने का रास्ता साफ हुआ है। इसी के चलते पिछले कई दिनों से लगातार अलग-अलग कॉलोनी के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस पार्श्वभूमि पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में आप कुछ लड़कियों को सड़क पर खुलेआम शराब पीते हुए देख सकते है। इस वीडियो के माध्यम से केजरीवाल सरकार को टार्गेट कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के कॅनॉट प्लेस में नाबालिग लड़कियाँ शराब पी रही है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “दिल्ली के मुफ्तखोरों एवं शराबियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं, बस दिल्ली में ये सब होना ही है। हर जगह प्राइवेट ठेकों के रूझान आने शुरू हो गए। हमारे बच्चों के भविष्य क्या है इस दिल्ली मैं? केजरीवाल ने दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया है। दारू पीने की उम्र घटा कर। उसका तो बस यह नमूना है। दिल्ली के कनॉट प्लेस मैं आंनद उठाते हुए ये नाबालिग बच्चियां। स्रोत कुंजबिहारी शर्मा।”
(शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
आज कल इंटरनेट पर स्क्रीप्टेड या फिर मनोरंजन के लिए बनाए हुए वीडियो को असली घटना बताकर साझा किया जा रहा है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई वीडियो का अनुसंधान कर उनकी प्रमाणिता अपने पाठकों तक पहुंचाई है।
इसलिए जाँच की शुरुआत में हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें 1.16 मिनट पर एक सूचना दिखाई देती है। उसमें साफ तौर पर हम ये लिखा हुआ देख सकते है कि ये वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। इस में कलाकारों केवल अभिनय कर रहे है। इससे हमने अनुमान लगाया कि इस वीडियो में दिखाई गई घटना वास्तविक नहीं है।
इस वीडियो में नीचे Sunny Thakur नामक एक यूट्यूब चैनल का नाम, Mr_Thakur1612 इंस्टाग्राम पेज का नाम और Thakur Prank नामक फेसबुक पेज का नाम दिया हुआ था।
तो हमने Thakur Prank के फेसबुक पेज को खंगाला। हमें वहाँ इस वीडियो का विस्तारित संस्करण 26 नवंबर को प्रसारित किया हुआ मिला।
जब हमने इस पूरे वीडियो को देखा तो हमें 7.38 मिनट पर देखने को मिला कि इस वीडियो में दिख रही लड़कियाँ और एक शख्स लोगों को एक सूचना दे रहे है। वे कह रहे है कि इस वीडियो में दिखाई गई घटना केवल एक नाटक है और ये लड़कियाँ एक्टिंग कर रही थी। केवल जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से यह वीडियो बनाया गया है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह एक स्क्रीप्टेड वीडियो है। ये केवल मनोरंजन के तौर पर बनाया गया वीडियो है।

Title:क्या यह दिल्ली में खुलेआम शराब पी रही नाबालिग लड़कियों का वीडियो है? जानिए सच
Fact Check By: Rashi JainResult: False
