यह वीडियो नाटक के तौर पर बनाया गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए इस वीडियो को इंटरनेट पर साझा किया गया था।

इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। उसमें आप एक लड़का स्कूल यूनिफॉर्म पहनी हुई लड़की को गाड़ी पर बाहर घुमने जाने के लिए पुछता नजर आता है।
इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह एक मुस्लिम लड़का था और वो नाबालिग हिंदू लड़की को फंसाकर लव जिहाद कर को अंजाम दे रहा था।
इस वीडियो असली घटना समझकर लोग लिख रहै है कि, “लव जेहाद में नाबालिक हिन्दू लड़कियों को कैसे अकबर बाबर के हरम की ये नाजायज औलादे फँसाते है। ये वीडियो देखो और आस पास अपनी आंखें खुली रखो दुसरो को भी बताओ।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वीडियो की की-फ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया। परिमान में हमें इस वीडियो का विस्तारित संस्करण Viral Vlog Tube नामक एक यूट्यूब चैनल पर 4 दिसंबर को प्रसारित किया हुआ मिला।
इस वीडियो के साथ दी गयी जानकारी में लिखा है कि स्कूल के बहाने लड़कियाँ कही और चली जाती है और उन्होंने बच्चों के मां-बाप से निवेदन किया है कि वे लड़कियों का ध्यान रखें।

इस पूरे वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि 5.35 मिनट पर एक सूचना दी गयी है। उसमें लिखा है, इस वीडियो में दिखायी गयी घटना सत्य घटना नहीं है। यह केवल एक नाटक है। ये वीडियो सिर्फ लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया है।

इस वीडियो के बारे में और जाँच करने पर हमें यह दीपिका शाह नामक एक फेसबुक यूज़र द्वारा भी प्रसारित किया हुआ मिला। इस वीडियो को यूज़र ने 27 नवंबर को प्रसारित किया था।
इसके साथ दी गयी जानकारी में भी यही लिखा है कि लड़कियाँ स्कूल के बहाने कही और चली जाती है और मां-बाप इनका ध्यान रखे।
आपको बता दें कि इस वीडियो के आखिरी में भी यह सूचना दी गयी है कि यह एक नाटक है।
फिर हमने दीपीका शाह के फेसबुक पेज को खंगाला और वहाँ हमें और भी वीडियो मिले जिनमें वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही लड़की अभिनय कर रही है। उनमें से एक वीडियो को आप नीचे देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह एक स्क्रीप्टेड वीडियो है और लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया है।
फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई वीडियो की जाँच कर उनकी प्रमाणिता अपने पाठकों तक पहुंचाई है।

Title:स्क्रीप्टेड वीडियो के जरिए ‘लव जिहाद’ का झूठा सांप्रदायिक दावा वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
