७ मार्च २०१९ को ललित कुमार चौहान नामक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर के साथ एक पोस्ट किया है | शीर्षक में यह लिखा गया है कि अब तो बेटे ने भी मान लिया कि उसका बाप चोर है| तस्वीर में हम भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा को किसी दीवार पर एक पोस्टर चिपकाते हुए देख सकते है | पोस्टर के ऊपर “चौकीदार ही चोर है” लिखा हुआ देखा जा सकता है |

आर्काइव लिंक

पोस्ट में किया गया दावा “भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने खुद दीवार पर अपने हाथो से चौकिदार ही चोर है का पोस्टर लगाया” है, यह दावा कुछ अटपटा लगता है तथा सत्य से परे लगता है | इसलिए हमने ये जानने की कोशिश की, क्या वास्तव में ऐसा कुछ हुआ है या नहीं |

वायरल किये गए तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि संबित पात्रा की इसी तरह की दूसरी तस्वीर ट्विटर पर काफ़ी जगह उपलब्ध है |

गूगल रिवर्स इमेज सर्च द्वारा मिले परिणाम के आधार पर अधिक खोज करने के बाद हमे संबित पात्रा द्वारा किया गया ट्वीट मिला, जिसमे उन्होंने एक तस्वीर शेयर कि थी | १३ फरवरी २०१९ को संबित पात्रा ने जो तस्वीर शेयर कि, उसमे वह दीवार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोई पोस्टर चिपकाते हुए दिखते है |

आर्काइव लिंक

ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि क्योंकि मैं कल स्टेशन से बाहर था, मैंने आज अपने घर पर @ BJP4India झंडा फहराया .. और #MeraParivarBhajapaParivar को मनाने के लिए प्रवेश द्वार पर एक स्वागत योग्य पार्टी स्टीकर लगाया | मेरे सभी दोस्तों से ऐसा ही करने का आग्रह करता हु| इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपने दो तस्वीरें भी शेयर की थी |

“चौकीदार ही चोर है” लिखा हुआ पोस्टर चिपकाते हुए उनकी जो तस्वीर फेसबुक पर वायरल की जा रही है, वह पात्रा द्वारा शेयर तस्वीर से काफ़ी समान दिखती है | बारीकी से जांच करने पर हमने पाया की ट्विटर पर संबित पात्रा द्वारा अपलोड किए गए तस्वीर से फोटोशोप का इस्तेमाल करके छेड़छाड़ की गई है, जो की आप नीचे देख सकते है |

फेसबुक पर वायरल हुई तस्वीर जो नीचे दाएँ पोस्टर मैं देखी जा सकती है ,उस पोस्ट को हमने काफ़ी अलग अलग वेबसाइट में इस्तेमाल होते हुए पाया | केयर ऑफ़ मीडिया नामक एक वेबसाइट ने ३१ अक्तूबर २०१८ को अपलोड किया गया था |

निष्कर्ष: तथ्यों कि जांच के बाद हमने उपरोक्त तस्वीर को गलत पाया है, क्योंकि संबित पात्रा द्वारा अपलोड किये गए ट्वीट से हमे यह पता चलता है की उस तस्वीर को फोटोशोप का इस्तेमाल करके भ्रमित किया जा रहा है |

Avatar

Title:क्या संबित पात्रा ने लगाया “चौकीदार चोर है” का पोस्टर? जानिए सच |

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False