ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी ने विज्ञापन के लिए प्रसारित किये हुए वीडियो को किसानों के ट्रैक्टर मार्च से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

False Social

देश में मौजूदा किसान आंदोलनों व किसान नेताओं द्वारा २६ जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में किसान ट्रेक्टर रैली के ऐलान करने और ७ जनवरी को दिल्ली के आउटर सड़कों पर संपन्न हुई ट्रैक्टर मार्च को गणतंत्र परेड की ड्रेस रिहर्सल बताने के बाद से ही सोशल मंचों पर इन तैयारियों को लेकर कई दावे किये जा रहें हैं, एक ऐसा ही वीडियो सोशल मंचो पर चर्चा का विषय बना हुआ है जहाँ वीडियो में हम एक शख्स को ट्रैक्टर के साथ स्टंट करते हुए देख सकते है।

वीडियो के साथ साझा दावे के अनुसार ये तैयारी 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च की के तहत  है।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, 

“26 जनवरी की परेड़ की तैयारी ठीक है ना। “जय जवान जय किसान।” मैं भी किसान हूँ।“

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Random Tractor video linked to Tractor March3.jpg

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो एक ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी का विज्ञापन है और इस वीडियो का किसानों के ट्रैक्टर मार्च से कोई संबन्ध नहीं है। 

सबसे पहले हमने वायरल हो रहे इस वीडियो को इनवीड – वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रीवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में हमें यह वीडियो स्वराज ट्रैक्टर किसान मोटर्स इन बेवरी नामक एक फेसबुक पेज पर 11 नवंबर 2020 को प्रसारित किया हुआ मिला। यह वीडियो ट्रैक्टर के विज्ञापन के तौर पर प्रसारित किया हुआ है।

वीडियो के शीर्षक में लिखा है, 

आज ही खरीदे Swaraj 855 FE जिसमे मिलता है:

3307 सी.सी. का 55 एच.पी. का दमदार 3 सिलेंडर इंजन के साथ…!!!

Swaraj 855 FE की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे या कॉल करे 9414177701

https://wa.me/919414177701

साइड गियर 8F + 2R

30.9 Kmph तक की अधिक्तम स्पीड

हाइड्रोलिक लिफ्ट 1500 Kgf

टायर फ्रंट 6×16(7.50×16) || रियर 13.6×28(14.9×28)(16.9×28)”s

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Random Tractor video linked to Tractor March4.jpg

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने किसान मोटर्स के मालिक राकेश माचरा से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि,

 “वायरल हो रहा दावा सरासर गलत है। यह वीडियो हमने लिया हुआ है। हमारे यहाँ जो ट्रैक्टर बेचने के लिए होते है हम उन्हें विज्ञापित करने के लिए ऐसे वीडियो व तस्वीरें हमारे फेसबुक पेज पर प्रकाशित करते है। यह वीडियो जोधपुर का है और इसका किसान आंदोलन व ट्रैक्टर मार्च से कोई संबन्ध नहीं है। हमारे यहाँ से किसान आंदोलन में कोई नहीं गया है।“

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा में गलत है। वायरल हो रहा वीडियो एक ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी का विज्ञापन है और इस वीडियो का किसानों के ट्रैक्टर मार्च से कोई संबन्ध नहीं है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय एक काल्पनिक चरित्र हैं और इनका कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं है!

२. वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा के वीडियो को कैप्टेन दीपक वी साठे का बता फैलाया जा रहा है |

३. क्या अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद दरगाह गये थे ? जानिये सत्य..

Avatar

Title:ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी ने विज्ञापन के लिए प्रसारित किये हुए वीडियो को किसानों के ट्रैक्टर मार्च से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False