यह खबर गलत है। राजस्थान सरकार विद्यालयों से माँ सरस्वती की मूर्ती नहीं हटा रही है।

कुछ दिन पहले राजस्थान में स्थित भिलवाड़ा के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रम्हाराम चौधरी ने एक आदेश जारी किया था। उसमें उन्होंने जिले के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी(CBEO) को एक पत्र जारी किया। और उनसे इस बात की सूचना मांगी किन विद्यालयों में सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गयी है और किस आदेश से लगी है। इसके साथ सोशल मंचों पर दावा किया जा रहा है कि अब राजस्थान सरकार सभी विद्यालयों से माँ सरस्वती की मूर्ति जल्द ही हटाएगी।

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है,“अब राजस्थान कांग्रेस सरकार को स्कूलों में विद्या की देवी सरस्वती मंदिर में भी आपत्ती और कितना गिरेगी कांग्रेस सरकार। सभी सरकारी विद्यालयों में एक कब्र आवश्यक है, क्यों कि सरस्वती पूजा की कमी किसी को तो पूरी करनी ही पड़ेगी। राजस्थान काँग्रेस सरकार ने सभी स्कुलों में माँ सरस्वती कि मुर्तियाँ जल्द हटेंगी।“(शब्दश:)

फेसबुक | आर्काइव लिंक


Read Also: क्या वर्ल्ड बैंक ने हाल ही में भारत का विकासशील देश का टैग हटाया? जानिये सच…


अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरूवात हमने इस पोस्ट में दिये सर्कुलर को ठीक से पढ़कर की। उसमें दी गयी जानकारी के मुताबिक यह सर्कुलर भिलवाड़ा के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रम्हाराम चौधरी ने जारी किया था। आप नीचे दी गयी तस्वीर में इस सर्कुलर को देख सकते है।

इस सर्कुलर के बारे में जानकारी पाने के लिये फैक्ट क्रेसेंडो ने भिलवाड़ा के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रम्हाराम चौधरी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “यह सर्कुलर एक आर.टी.आई से मांगी गयी सूचना को जवाब देने के लिये जारी किया गया था। उस आर.टी.आई में इस बात की जानकारी मांगी गयी थी कि भिलवाड़ा जिले में किन सरकारी स्कूलों में 14 फरवरी को सरस्वती मूर्ति की स्थापना की गयी और किस के आदेश से की गयी थी। इस बात की सूचना हमारे पास नहीं थी, इसलिये हमने यह सूचना जारी कर जिले के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इस बात की जानकारी मांगी थी। इसका मतलब यह नहीं है कि हम स्कूलों से सरस्वती माता की मूर्ति हटा रहे है। यह केवल उस आर.टी.आई का जवाब देने के लिये किया गया था। अब इसे प्रत्याहरित किया गया है।“

आगे बढ़ते हुये फैक्ट क्रेसेंडो ने भिलवाड़ा जिले के ए.डी जनसंपर्क रवींद्र वैष्णवी से भी संपर्क किया। उन्होंने भी हमें यही बताया कि “वायरल हो रहा सर्कुलर एक आर.टी.आई के तहत जारी किया गया था, परंतु अब उसे प्रत्याहरित कर दिया गया है। इस सर्कुलर के साथ किसी भी विद्यालय को सरस्वती माता की मर्ति हटाने का आदेश नहीं दिया गया है।“

उन्होंने हमें इस सर्कुलर को प्रत्याहरित करने का आदेश पत्र भी उपलब्द कराया।

फिर फैक्ट क्रेसेंडो ने राजस्थान के शिक्षण मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला के विशेष सहायक आर.आर.हर्ष से संपर्क किया। उनसे हमने ये जानने की कोशिश कि क्या राजस्थान सरकार सभी विद्यालयों से सरस्वती माता की मूर्ति हटा रही है। उन्होंने हमें बताया कि “यह खबर बिलकुल गलत है। राजस्थान सरकार ऐसा नहीं कर रही है। सरकार ने मूर्ति हटाने को लेकर ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।“

हमने उनसे यह भी पूछा कि अगर किसी विद्यालय में सरस्वती माता की मूर्ति स्थापित करनी हो तो उन्हें जिला प्रशासन से इजाज़त लेनी होती है क्या। इस पर उन्होंने हमें बताया कि, “बिलकुल, उस विद्यालय के प्रशासन को जिला शिक्षा अधिकारी से इजाज़त लेनी पड़ती है। उनसे इजाज़त लेकर वे अपने स्कूल में सरस्वती माता की मूर्ति स्थापित कर सकते है।“


Read Also: ढोंगी बाबा को कब्र खोदकर गिरफ्तार करने का वीडियो पाकिस्तान से है; भारत का नहीं


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। राजस्थान सरकार विद्यालयों में से माता सरस्वती की मूर्ति नहीं हटा रही है।

Avatar

Title:क्या राजस्थान सरकार सभी विद्यालयों से माँ सरस्वती की मुर्तियाँ हटा रही है? जानिये सच...

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False