क्या महाराष्ट्र में मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन कुरान की आयतें पढ़ने से किया गया?

False National Social

सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड की यह तस्वीर एक निकाह समारोह की है। इस सम्मेलन का उद्घाटन आयतें पढ़कर नहीं हुआ था।

हाल ही में नासिक में संपन्न हुए 94वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित दावा किया जा रहा है। एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड और सुप्रिया सुले की दुआ अदा करते समय की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि मराठी सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर कुरान की आयतें पढ़ी गई थीं।

फैक्ट क्रेसेंडो के पाठकों ने इस फोटो को हमारे व्हाट्सएप फैक्टलाइन नंबर (9049053770) पर भेजकर फैक्ट-चेक करने का अनुरोध किया।

फेसबुक पर वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि “महाराष्ट्र सरकार ने नई प्रथा शुरू की है। पहले साहित्य सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से होती थी अब साहित्य सम्मेलन की शुरुआत कुरान की आयतें पढ़कर होती है।”

https://lh3.googleusercontent.com/kPBD0ObDd9EtTPI_0XwoJrRQ1mPOAR22Yg3WOQb3lGraBQQwdgUNYcOY39X0fHoxhRYr085QdmCB2Y47FPvW0NAIZX3NHM0WfH7xxgKNL7IevDcTGWU0phyeoJBe7A

मूल लिंक – ट्विटर

यह तस्वीर और दावा फेसबुक पर भी काफ़ी वायरल हो रहा है। 

https://lh6.googleusercontent.com/BvnqfI0xLie4rHcJod2PSd_3FnO98s6Q1YpvIwzNpFZ06ZfsC5Eqqiz50oBEmJnP43Obctet24qBPx2na0SdVxLlLJqtJiiyxWhdu22pZppm0EUyR9_GuDldwS1GuQ

अनुसन्धान से पता चलता है कि..

अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का 3, 4 और 5 दिसंबर को नासिक के पास आड़गांव में आयोजन हुआ था। शुक्रवार को इस समारोह का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर उपन्यासकार विश्वास पाटिल, स्वागताध्यक्ष छगन भुजबल, मुख्य अतिथि जावेद अख्तर, मराठी भाषा और उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, कृषि मंत्री दादा भूसे, सांसद श्रीनिवास पाटिल, अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल के अध्यक्ष कौतिकराव पाटिल के साथ अन्य मान्यवर शामिल थे।

इस पुरे कार्यक्रम का कई टीवी चैनल और अख़बारों के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया गया था । आप इस कार्यक्रम के वीडियो को नीचे देख सकते हैं। पुरे वीडियो को देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि जितेंद्र आव्हाड और सुप्रिया सुले साहित्यिक सम्मेलन के उद्घाटन में मौजूद नहीं थे।

दरअसल, कार्यक्रम की शुरुआत कुसुमाराज के लिखे गीत “गर्जा जयजयकार” से हुई थी । उसके बाद संजय गीते ने मिलिंग गांधी द्वारा लिखित सम्मेलनगीत प्रस्तुत किया। फिर दीपप्रज्वलन कर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया।


ALSO READ- क्या प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के तहत सभी युवओं को राशी प्राप्त हो रही है?



तो जितेंद्र आव्हाड और सुप्रिया सुले की यह तस्वीर की सच्चाई क्या है?

यह तस्वीर ठाणे नगर निगम परिवहन समिति के सदस्य श्री. शमीम खान के बेटी की शादी में खींची गई थी। 4 दिसंबर को हुई इस शादी में सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड मौजूद थे । 

सुप्रिया सुले ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस शादी का लाइव वीडियो पोस्ट किया था। उसमें आप उन्हें दुआ अदा करते हुए देख सकते हैं।  


ALSO READ- क्या व्यस्त सड़क पर नमाज़ अदा करने वाले शख्स का वीडियो लंदन से है?


निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट के माध्यम से किया गया दावा गलत पाया। सोशल मीडिया पर वायरल सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड की दुआ अदा करने की तस्वीर दरअसल एक निकाह समारोह की है । इस तस्वीर का मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन से कोई संबंध नहीं और सम्मेलन की शुरुआत कुरान की आयतें पढ़ने से नहीं हुई थी।

Avatar

Title:क्या महाराष्ट्र में मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन कुरान की आयतें पढ़ने से किया गया?

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False