नीतीश कुमार ‘नरेंद्र मोदी फिर सीएम बनें’ वायरल यह वीडियो हालिया नहीं है, दावा भ्रामक है।

बिहार चुनाव के संदर्भ से जोड़ते हुए इंटरनेट पर सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मंच से संबोधित करते हुए नीतीश कुमार कहते हैं,”आदरणीय नरेंद्र मोदी जी फिर मुख्यमंत्री बनें, देश का विकास हो, बिहार का विकास हो, सब कुछ हो। फिर मंच पर मौजूद नेताओं द्वारा टोके जाने पर वे कहते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो हैं ही। वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार का यह बयान हालिया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी को फिर से मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। इससे देश का विकास होगा और बिहार का विकास होगा। वायरल वीडियो के साथ यूज़र ने कैप्शन लिखा है…
लगता है नितीश बाबू बिहार चुनाव बाद मोदी जी को गुजरात भेजने का मन बना चुके हैं..क्या कह रहे हैं सुनिए !”नरेंद्र मोदी पुनः मुख्यमंत्री बनें, देश का विकास हो बिहार का विकास हो, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो हैं ही अब CM बने
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। परिणाम में हमें आजतक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट मिला। यह पोस्ट 26 मई 2024 को साझा किया गया था। पोस्ट में लिखा हुआ था कि,”बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां में जनसभा को संबोधित करते वक्त फिसली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान, बोले-“हम चाहते हैं कि बिहार की सभी 40 सीटों और देशभर में 400 से ज्यादा सीट जीतें। और नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें।”
इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि नीतीश कुमार का वायरल यह वीडियो अभी के दिनों का नहीं है बल्कि एक साल पुराना है।
आजतक के यूट्यूब चैनल पर 26 मई 2024 की वीडियो रिपोर्ट में नीतीश कुमार के वीडियो को साझा करते हुए बताया गया है कि,“बिहार के मुख्यमंत्री की जुबान एक बार फिर फिसल गई। उन्होंने ये बोल दिया कि हमारी इच्छा है कि एनडीए बिहार में 40 सीट और देशभर में 400 से ज्यादा सीट जीतें और नरेंद्र मोदी फिर से देश के “मुख्यमंत्री” बनें।”
और खोज करने पर हमें पूरा वीडियो जनता दल यूनिटेड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 26 मई 2024 को लाइव किया गया था। इसमें 42 मिनट की टाइमलाइन से वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है। जबकि यह चुनावी जनसभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां में हुई थी। नीतीश ने बाद में मोदी को देश का प्रधानमंत्री बताया था और देश के विकास की बात की थी।
पड़ताल में हमें इंडिया टीवी की भी रिपोर्ट मिली,जिसे 26 मई 2024 को प्रकाशित किया गया था। इसके अनुसार, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान लड़खड़ा गयी। जब पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में एनडीए प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में भाषण देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को देश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। फिर जब उनके संज्ञान में यह बात आई कि नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि फिर से प्रधानमंत्री बनाना है, तब जाकर अपनी बात सुधारी और जनता से नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
इसलिए साफ़ होता है कि नीतीश कुमार के एक साल पुराने बयान को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि नीतीश कुमार ने हालिया दिनों में नरेंद्र मोदी के फिर से मुख्यमंत्री बनने की बात नहीं की। उनका यह बयान एक साल पुराना लोकसभा चुनाव 2024 के समय का है जब उनकी जुबान फिसल गयी थी।
Title:पीएम मोदी के लिए फिर से सीएम बनने वाला नीतीश कुमार का पुराना वीडियो अभी के बिहार चुनाव से जोड़ कर भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context


