नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने वाला सम्राट चौधरी पुराना बयान बिहार चुनाव से जोड़कर वायरल…

Missing Context Political

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के लिए ‘बिहार के लोगों को शराबी बना दिया है’ वाला ऐसा कोई बयान हाल में नहीं दिया, दावा फर्जी है।

बिहार में अब मतदान के दिन करीब आ रहे हैं। इस चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। वहीं, दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे मंच से भाषण देते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए नज़र आते है। सम्राट चौधरी कहते हैं,” 2025 में नीतीश कुमार जो बार-बार पलटी मारते हैं, उस पलटासन को ही खत्म कर देना है और बिहार में भाजपा की सरकार बनाना है। लगातार नीतीश कुमार जी कहते हैं, जब महिला साथियों को देखते हैं तो कहते हैं कि हमने तो शराबबंदी कर दी। लेकिन साथियों जब नीतीश कुमार 2005 में पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने तो बिहार में 987 शराब की दुकानें थीं। और नीतीश कुमार जी ने जब 11 साल राज किया तो 11,000 शराब की दुकानें कर दीं। बिहार के लोगों को 11 गुना शराबी बनाया।” वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के लिए हाल में ऐसा बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने बिहार के लोगों को शराबी बना दिया है।यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है…

2025 में नीतीश कुमार का बारबार पल्टी मारने वाला पलटासन को ही बंद कर देना है। बिहार में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनानी है :सम्राट चौधरी,उप मुख्यमंत्री बिहार,नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को ग्यारह गुना शराबी बनाया: सम्राट चौधरी,उप मुख्यमंत्री बिहार,बिहार में दारू माफिया,शराब माफिया,जमीन माफिया का राज है: सम्राट चौधरी,उप मुख्यमंत्री बिहार

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो बिहार भाजपा के फेसबुक अकाउंट से 7 दिसंबर 2023 को अपलोड हुआ मिला। 

वीडियो के कैप्शन में, “2025 में नीतीश कुमार का बारबार पल्टी मारने वाला पलटासन को ही बंद कर देना है। बिहार में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनानी है। : माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री Samrat Choudhary” लिखा हुआ था जिससे यह साबित होता है कि वायरल वीडियो हाल का है ही नहीं।

https://www.facebook.com/share/v/17H1wqCvd7

हमें सम्राट चौधरी के भाषण का पूरा वीडियो Rad News नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 7 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया था। यह भाषण सम्राट चौधरी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर पटना में 7 दिसंबर 2023 को आयोजित अंबेडकर समागम कार्यक्रम में दिया था। हमने देखा कि अपने भाषण के दौरान सम्राट चौधरी राजद और नीतीश कुमार पर हमला बोलते हैं। वीडियो में वे कहते हैं कि,”2025 में नीतीश कुमार जो बार-बार पलटी मारते हैं। उस पलटासन को ही खत्म कर देना है और बिहार में भाजपा की सरकार बनानी है। साथियों लगातार नीतीश कुमार जी कहते हैं कि हमने तो शराबबंदी कर दी लेकिन जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने तो बिहार में 987 शराब की दुकानें थीं और उनके 11 साल राज करने के बाद 11,000 शराब की दुकानें हो गईं। बिहार के लोगों को 11 गुना शराबी बनाया।“

असल में सम्राट चौधरी ने यह बयान तब दिया था जब नीतीश कुमार महागठबंधन में थें। मार्च 2023 में भाजपा ने सम्राट चौधरी को बिहार इकाई का अध्यक्ष बनाया था। लेकिन जब जनवरी 2024 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए में वापसी की तो एनडीए की नई सरकार में सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। इसके बाद जुलाई 2024 में सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा कर उनकी जगह दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। 

इसलिए स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो अभी के दिनों का नहीं है और दावा भ्रामक है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो करीब दो साल पुराना है। सम्राट चौधरी द्वारा नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ऐसा कोई भी बयान हाल के दिनों में नहीं दिया गया है। वीडियो उस समय का है जब नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा थें।

Avatar

Title:नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने वाला सम्राट चौधरी पुराना बयान बिहार चुनाव से जोड़कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Missing Context