श्रेयस अय्यर की अस्पताल वाली यह तस्वीर अभी की नहीं है। यह साल 2021 की तस्वीर है।

अभी हाल ही में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते हुए भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थें। यह हादसा तब हुआ जब वे तीसरे वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के चलते गिर गए थे। जिसके बाद उनकी स्पिलिन में चोट आ गई थी और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए श्रेयस अय्यर की एक तस्वीर को तेजी से वायरल किया जा रहा है। तस्वीर एक अस्पताल की है, जिसमें वे बेड पर बैठे हैं और उनका एक हाथ पर पट्टी बंधी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि श्रेयस की यह तस्वीर मैच में उनके घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के दौरान की है। वहीं पोस्ट शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा गया है…
शेर वापस लौट गया…गुड न्यूज़ फॉर फैंस श्रेयस अय्यर अब आईसीयू से बाहर आ चुके हैं डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है और रिकवरी तेज़ी से हो रही है। अय्यर का लेटेस्ट तस्वीर भी आ गई है जिसको देखकर पूरा क्रिकेट जगत राहत की सांस ले रहा है हमारा योद्धा फिर मैदान पर लौटेगा बस आपलोग प्रार्थना कीजिए।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी एक रिपोर्ट आजतक की वेबसाइट पर मिली, जिसे 8 अप्रैल 2021 को प्रकाशित किया गया था। इसके अनुसार, “भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। यह तब हुआ जब अय्यर पुणे में 23 मार्च 2021 को पहले वनडे के दौरान जॉनी बेयरस्टो का शॉट रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थें।“

पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीर श्रेयस अय्यर के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी मिली। यहां पर अय्यर ने 8 अप्रैल 2021 को तस्वीर शेयर करते हुए अंग्रेजी में (हिंदी में अनुवाद) कैप्शन में लिखा था, “सर्जरी सफल रही और दृढ़ निश्चय के साथ, मैं जल्द ही वापस आ जाऊंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।“
हमें वायरल तस्वीर से सम्बंधित रिपोर्ट इंडिया टीवी और एनडीटीवी की वेबसाइट पर अप्रैल 2021 में प्रकाशित मिली। इनमें वायरल तस्वीर को साझा किया गया है। वहीं बताया गया है कि आईपीएल 2021 के दौरान श्रेयस अय्यर की सर्जरी पूरी हुई। उन्होंने कहा कि वे “जल्द ही वापसी करेंगे”।श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न से हट गए थें। उनकी सफल सर्जरी हुई थी और उन्होंने ट्विटर पर प्रशंसकों की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
हेल्थ अपडेट श्रेयस अय्यर-
1 नवंबर 2025 को छपी पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, चोट के चलते सिडनी के अस्पताल में भर्ती श्रेयस अय्यर को छुट्टी मिल गई है। वह आगे की सलाह के लिए सिडनी में ही रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 25 अक्टूबर को कैच लेने के दौरान चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया है कि अब उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ स्वास्थ्य लाभ से खुश है और उन्हें 1 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल वह डॉक्टरों की सलाह के लिए सिडनी में ही रहेंगे और उड़ान भरने के लिए स्वस्थ पाए जाने पर भारत लौट आएंगे।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि अस्पताल में भर्ती श्रेयस अय्यर की वायरल तस्वीर पुरानी है। जब साल 2021 में श्रेयस इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते समय घायल हो गए थे और उनके कंधे में चोट आई थी। उसी पुरानी तस्वीर को अभी के दिनों का बता कर भ्रामक दावा किया गया है।
Title:अस्पताल में लेटे श्रेयस की पुरानी तस्वीर हाल में हुए ऑस्ट्रेलिया मैच से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading


