
रूस ने यूक्रेन पर हमला करने के बाद वहाँ के भीषण दृश्यों के वीडियो और फोटों इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। इनमें से कुछ पुराने या फिर गलत संदर्भ के साथ शेयर किए जा रहे है।
ऐसी ही तबाही की कुछ तस्वीरों के साथ युजर्स दाव कर रहे है कि यह रूसी हमले का बाद यूक्रेन का दर्दनाक मंजर है। जिसमें जलती हुई इमारतें और टुटे हुए घरों को देख रहे परेशान लोग है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
जांच की शुरुआत में वायरल हो रहे फोटो को गूगल में रिवर्स इमेज करने से की।
फोटो – 1
वायरल फोटो हमें एबीसी न्यूज पेज में मिला। यह फोटो 3 फरवरी 2017 को पोस्ट किया गया था। इसके अलावा यह खबर आप यहां और यहां भी देख सकते हैं। खबर के मुताबिक यह तस्वीर 2014 को यूक्रेन के लुहंस्काया गांव में हुए हवाई हमले की है।

फोटो – 2
दुसरे फोटो को हमने रिवर्स इमेज किया तो वायरल फोटो हमें rose photo पर मिला। जो की 2014 को पोस्ट किया गया यह फोटो भी 2014 में यूक्रेन में हुए हवाई हमले की तस्वीर है।

फोटो – 3
तीसरा तस्वीर हमें top war पेज में मिला। जो की 2014 की है। यह फोटो भी 2014 में यूक्रेन में हुए हवाई हमले की है। रिपोर्ट के अनुसार, स्टैनिशिया लुहांस्का गांव की गोलाबारी के परिणामस्वरूप दस लोग, एक बच्चे की मौत होने के साथ कई घर नष्ट हो गए थे।

निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि 2014 की फोटो को हाल ही में यूक्रेन में दर्दनाक तस्वीर दावे से वायरल किया जा रहा है।

Title:पुरानी तस्वीरें वर्तमान में चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध की बोलकर वायरल हो रही है
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
