यह खबर गलत है। मध्य प्रदेश में अभी भी द केरल स्टोरी फिल्म टैक्स फ्री है। इस बात की पुष्टि फैक्ट क्रेसेंडो ने मध्य प्रदेश सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग से की है।

कर्नाटक में हुये विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है। इसको जोड़कर एक खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद मध्य प्रदेश में द केरल स्टोरी फिल्म पर हटाये गये टैक्स को वापस लागू कर दिया गया है। दरअसल द केरल स्टोरी फिल्म के रिलीज़ होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने उस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। कर्नाटक चुनाव के परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कह रहे है कि मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किया और फिर 4-5 दिन बाद उसपर फिर से टैक्स लगा दिया है।
वायरल पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“फिर भी शर्म नहीं आती। पीएम ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान हिंदू मुसलमान के बीच की खाई चौड़ी करने वाली फिल्म केरल स्टोरी का प्रमोशन क्या किया बीजेपी की प्रदेश सरकारों के बीच इस फिल्म के प्रमोशन के लिए होड़ मच गई। एमपी के सीएम ने भी बिना फिल्म देखे और किसी से राय मशवरा किए फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया। चार दिन बाद पता नहीं क्या हुआ कि मध्य प्रदेश में फिल्म द केरल स्टोरी टैक्स फ्री नहीं रही। सरकार ने बुधवार को 4 दिन पहले का आदेश वापस ले लिया।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इसकी जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। परिणाम में हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ऐसा बताया गया है कि मध्य प्रदेश सरकार ने द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने के बाद फिर से उसपर टैक्स लगा दिया है। इसके बाद हमने मध्य प्रदेश सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial Tax Department) के वेबसाइट की जाँच की। वहाँ हमें द केरल स्टोरी फिल्म के संबन्ध में दो सर्कुलर देखने को मिले। दोनों ही सर्कुलर 6 मई 2023 को प्रकाशित किये गये थे।
पहले सर्कूलर में बताया गया है कि द केरल स्टोरी को मध्य प्रदेश सरकार ने 6 मई से लेकर 5 जून तक टैक्स फ्री कर दिया है। आप नीचे देख सकते है।

दूसरे सर्कूलर में लिखा है कि चूंकि यह फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी और राज्य सरकार ने इसको 6 मई से टैक्स फ्री किया है। तो जितने भी लोगों ने 5 मई को यह फिल्म देखी है उन्हें राज्य सरकार द्वारा लिये गये टैक्स को वापस कर दिया जायेगा।

यहाँ हमें ऐसा कोई सर्कुलर नहीं मिला जो यह बताता हो कि द केरल स्टोरी पर हटाये गये टैक्स को वापस लागू कर दिया गया है। आपको बता दें कि वायरल पोस्ट में जो सर्कुलर की तस्वीर पोस्ट की गयी है वह भी हमें कही देखने को नहीं मिली।
वायरल दावे की पुष्टि करने के लिये फैक्ट क्रेसेंडो ने मध्य प्रदेश सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि, “यह खबर फेक है। मध्य प्रदेश में अभी भी द केरल स्टोरी फिल्म टैक्स फ्री है। मध्य प्रदेश सरकार ने इस फिल्म पर टैक्स वापस नहीं लगाया है।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे पोस्ट में किया गया दावा गलत है। मध्य प्रदेश सरकार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद द केरला स्टोरी फिल्म पर हटाया गया टैक्स फिर से नहीं लगाया। अभी भी मध्य प्रदेश में वह फिल्म टैक्स फ्री ही है।

Title:क्या कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद मध्य प्रदेश में सरकार ने द केरल स्टोरी पर हटाये गये टैक्स को फिर से लगा दिया?
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
