इस तस्वीर को डिजिटली एडिट कर वायरल किया जा रहा है। मूल तस्वीर में दीवार पर कोई तस्वीर नहीं है।

प्रधानमंत्री के यूरोप दौरे की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा की जा रही है। उसमें आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जर्मन के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ो के साथ बैठे हुये देख सकते है। उनके पीछे दीवार पर पंडित जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर भी दिखाई देती है। दावा किया जा रहा है कि जिस जगह वे बातचीत कर रहे है वहाँ दीवार पर नेहरु की तस्वीर लगी हुई है।
वायरल हो रही तस्वीर के साथ यूज़र ने लिखा है, “नेहरू तो इनके पीछे ही पड़ गए हैं। बिल्कुल ‘जहाँ जाइयेगा, हमें पाइयेगा’ की स्टाइल में। जर्मन चांसलर और मोदी जी बर्लिन स्थित जिस कक्ष में मुलाक़ात कर रहे हैं, उसी कक्ष की दीवार पर जवाहर लाल नेहरू की फोटो दिख रही है। भक्तों क्या कहना है।“ (शब्दश:)

Read Also: क्या मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बोला कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बिना ड्राइवर की बस की तरह है; जानिए सच
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिये इसको गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में यही तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 3 मई को प्रकाशित की हुई मिली। उसमें आपको कही भी नेहरु जी की तस्वीर देखने को नहीं मिलेगी। आप नीचे देख सकते है।

इस पोस्ट में उपर दिख रही तस्वीर के साथ और तीन तस्वीरें शेयर की है। और जानकारी में उन्होंने लिखा है कि चांसलर स्कोल्ज़ के साथ उन्होंने व्यापार, वाणिज्य, नवाचार, संस्कृति और लोगों से लोगों के बीच संबंध के बारे में बात की। उन्होंने यह भी बताया कि भारत और जर्मनी कई विषयों पर एक साथ काम कर रहे हैं।
आप नीचे इस पोस्ट को देख सकते है।

आप देख सकते है कि मूल तस्वीर में जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर नहीं है। नीचे दिये गये तुलनात्मक तस्वीर में आप वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर में अंतर देख सकते है।

वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यूरोप यात्रा पर गये हुये है। 2 तारीख को उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से मुलाकात की।
Read Also: एड्स संक्रमित तरबूज बेचने की खबर पूर्णतः झूठ; ‘दैनिक भास्कर’ के नाम से फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। इस तस्वीर को डिजिटली एडिट किया गया है। मूल तस्वीर में दीवार जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर नहीं है।

Title:क्या प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर की मीटिंग रूम में जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर लगी हुई थी?
Fact Check By: Rashi JainResult: False
