
बिहार के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह भाजपा का दुपट्टा पहने और हाथ जोड़े हुए, पूर्व भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद और मनोहर लाल धाकड़ के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं, जो विवादास्पद मंदसौर हाईवे वीडियो के बाद सुर्खियों में आए थे।
पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि दोनों नेता मैथिली ठाकुर के प्रचार के लिए बिहार आए थे।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- हाईवे वाले मनोहर लाल धाकड़ जी अब बिहार पहुंच गए हैं चुनाव प्रचार में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में! बच के रहना इतना बड़ा कांड करने के बाद भी बीजेपी ने इनको स्टार प्रचारक बना दिया है हद हे बेटी बचाओ बीजेपी वालो से।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में वायरल तस्वीर की खबर हमें दैनिक भास्कर के 14 अक्टूबर के इंस्टाग्राम पोस्ट में मिली।
यहां पर पोस्ट की गई असली फोटो को एडिट करके वायरल फोटो में दिलीप जायसवाल की जगह स्वामी चिन्मयानंद की और अमित प्रकाश बबलू की फोटो की जगह मंदसौर के मनोहरलाल धाकड़ की फोटो लगा दी गई है।

हमें दिलीप जायसवाल की फेसबुक पोस्ट मिली ,जिसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर के भाजपा में शामिल होने से संबंधित है, जहाँ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पटना के होटल चाणक्य स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैं।
अमित प्रकाश बबलू ने ही मैथिली के बीजेपी में शामिल होने के कार्यक्रम की तस्वीरें-वीडियो शेयर किए थे।
वायरल फोटो और मूल फोटो की तुलना करने पर स्पष्ट रूप से पता चलता है कि चेहरे बदल दिए गए हैं, जबकि बाकी सब कुछ समान है, जिससे स्पष्ट प्रमाण मिलता है कि वायरल फोटो संपादित है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, मैथिली ठाकुर की एक एडिटेड फोटो शेयर कर के दावा किया जा रहा है कि स्वामी चिन्मयानंद और मनोहरलाल धाकड़ ने उनके लिए चुनाव प्रचार किया है।
Title:मैथिली ठाकुर के चुनाव प्रचार में नहीं पहुंचे मनोहरलाल धाकड़ और स्वामी चिन्मयानंद,फोटो एडिटेड है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


