पटाखों की दुकान में लगी आग का यह वीडियो जयपुर का नहीं, हैदराबाद का है….

False Social

सोशल मीडिया पर एक दुकान में आग लगने का करीब 1 मिनट 50 सेकेंड का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें पारस फायरवर्क्स नाम की एक दुकान में भगदड़ मचने और फिर पटाखे जलने के दृश्य देखे जा सकते हैं। इसके बाद दुकान जलकर राख हो जाती है और बगल की दुकानों में भी आग लग जाती है।वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जयपुर में एक पटाखे की दुकान में आग लग गई।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- Live आज जयपुर में एक पटाखे की दुकान में लगी आग काफी नुकसान हुआ

https://archive.org/details/20-facebook_20251026

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में वायरल वीडियो की पहली क्लिप की  खबर हमें   एक यूट्यूब चैनल पर मिली । वीडियो को 28 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। चैनल में दी गई जानकारी के अनुसार ये घटना हैदराबाद की है।

अधिक सर्च करने पर हमें ड्रंक जर्नलिस्ट नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट में वायरल वीडियो मिला। इस पोस्ट में वीडियो को हैदराबाद में पटाखों की दुकान में लगी आग का बताया गया है । हालांकि, वीडियो में इसके अलावा कोई ख़ास जानकारी नहीं दी गई थी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे जांच करने पर हमें indian express की खबर मिली। खबर के मुताबिक, ये हादसा हैदराबाद की पारस फायरवर्क्स दुकान में आग लगने से हुआ। रिपोर्ट में वायरल वीडियो की  तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है।

वहीं 27 अक्टूबर को द हिन्दू में प्रकाशित खबर के अनुसार रात करीब 9 बजे  हैदराबाद के बोग्गुलाकुंटा इलाके के एक होलसेल दुकान में आग लग गई थी। आग की वजह से बगल के एक रेस्टोरेंट को भी नुकसान पहुंचा। जिसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने सुल्तान बाजार थाने में पारस फायरवर्क्स के मालिक गुरविंदर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। 

जांच में आगे हमें एएनआई की एक रिपोर्ट मिली।  रिपोर्ट में मामले को लेकर सुल्तान बाजार के एसीपी, के. शंकर का बयान है, जिसमें वो बताते हैं कि दुकान में लगी आग को बुझाने में करीब दो घंटे का समय लगा था। घटना में एक महिला घायल हुई और सात से आठ गाड़ियां आग की चपेट में आ गई थीं।

साथ ही, पुलिस ने ये भी बताया है कि दिवाली से तीन दिन पहले दुकानों को पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस दिए जाते हैं। लेकिन, इस दुकान पर उससे पहले से ही अवैध तरीके से पटाखे बेचे जा रहे थे।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पटाखों की दुकानों पर आग लगने का वायरल वीडियो हैदराबाद का है। यह साल 2024 की घटना है जिसे हाल का बता कर जयपुर के वीडियो रूप में शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:पटाखों की दुकान में लगी आग का यह वीडियो जयपुर का नहीं, हैदराबाद का है….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply