इजरायली राजदूत के संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवाधिकार उल्लंघन के नोटिस को स्टेज पे फाड़ने का वीडियो पुराना है।
इजरायली राजदूत गिलाद एर्दान ने UNHRC की वार्षिक रिपोर्ट को इसलिए फाड़ा था क्यूंकि उन्होंने इस रिपोर्ट को इजरायल के प्रति निंदा करने वाला बताया था। और ये वीडियो अक्टूबर 2021 का है जिसे हाल के घटनाक्रम से जोड़ कर फैलाया जा रहा है।
हाल में चल रहे इजरायल और हमास के बीच की लड़ाई में संयुक्त राष्ट्र की तरफ से मानवाधिकार का हवाला देते हुए दोनों पक्षों से युद्ध पर विराम लगाने का आग्रह किया गया था। जिसको जोड़ते हुए 28 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिसमें एक शख्स को पोडियम पर खड़े देखा जा सकता है। जो कुछ बोलते हुए एक पेपर को फाड़ता दिखाई देता है। वायरल इस वीडियो को साझा करते हुए यूज़र द्वारा दावा किया जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल को मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के लिए 20 पेज का नोटिस दिया था। जिसे इजरायली प्रतिनिधि ने नोटिस को लेकर सबके सामने वहीं पर फाड़ दिया। इस वीडियो को इजरायल के समर्थन से भी जोड़ कर साझा किया जा रहा है। वहीं कैप्शन में लिखा गया है कि …
“UN में इजरायल को समन किया, कि उसने मानवाधिकार का उल्लंघन किया है उसे 20 पन्नों की रिपोर्ट दी। इजरायल के प्रतिनिधि 2 मिनट के लिए स्टेज पर आये और आरोप पत्र “फाड़े”और चले गये यह होता है एक खुद मुख्तार देश।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत गूगल रिवर्स इमेज सर्च से की परिणाम में हमने 30 अक्टूबर 2021 में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान के ट्विटर पर वायरल वीडियो को साझा किया देखा। जिसके साथ ट्वीट में लिखा है कि आज, मैंने @UN महासभा को संबोधित किया और मानवाधिकार परिषद की वार्षिक रिपोर्ट के निराधार, एकतरफा और सरासर झूठे आरोपों के खिलाफ बोला। इसके बाद हमने नीचे लिखे कमेंट सेक्शन को भी नोटिस किया जिसमें गिलाद एर्दान की तरफ से पोस्ट किया गया था। जिसके अनुसार हमें यह समझ आया कि राजदूत गिलाद एर्दान ने मंच पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की वार्षिक रिपोर्ट को फाड़ते हुए इजराइल की बेमतलब निंदा करने के लिए फटकार लगाई थी और इसे हताश और निराश करने वाला बताया था। और उसी समय एर्दान ने पोडियम छोड़ने से पहले रिपोर्ट को फाड़ दिया था और उस रिपोर्ट की जगह को कूड़ेदान में फेंकना बताया था।
मिली जानकरी की मदद लेते हुए हमने रिपोर्टों के खोज की शुरुआत की। जहां हमने टाइम्स ऑफ़ इजरायल में एक रिपोर्ट को प्रकाशित देखा जो 30 अक्टूबर 2021 में है। बताया गया है कि संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को इजराइल की असंगत निंदा के लिए फटकार लगाई और मंच पर रहते हुए संगठन की वार्षिक रिपोर्ट को फाड़ दिया। महासभा में एक भाषण देते हुए इजरायली दूत ने एक विशेष सत्र के दौरान अपने "जुनूनी इजरायल विरोधी पूर्वाग्रह" के लिए यूएनएचआरसी की आलोचना की, जिसमें परिषद ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। एर्डन ने स्पष्ट रूप से इसे उखाड़ फेंकने और फिर पोडियम छोड़ने से पहले कहा कि रिपोर्ट का एकमात्र स्थान "विरोधी यहूदीवाद के कूड़ेदान में" के साथ पन्नों को फाड़ दिया।
वीडियो से सम्बंधित अन्य रिपोर्ट को हमने जेरुसलम पोस्ट , प्रेस टीवी और फिलिस्तीन क्रॉनिकल में भी देखा जा सकता है।
इस प्रकार हम स्पष्ट हुए कि वायरल वीडियो को हाल के घटनाक्रम से जोड़ कर गलत दावे से फैलाया गया है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जाँच से यह पता चलता है कि संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत के UNHRC की रिपोर्ट को फाड़ने का वायरल वीडियो पुराना है। जिसे हाल के घटनाक्रम से जोड़ कर गलत सन्दर्भ में साझा किया जा रहा है।
Title:इजरायली राजदूत के संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवाधिकार उल्लंघन के नोटिस को स्टेज पे फाड़ने का वीडियो पुराना है।
Written By: Priyanka SinhaResult: False