क्या यह बचपन की तस्वीर नरेंद्र मोदी की और उनकी माँ हीराबेन की है ? जानिये सच |

False National Political

१४ दिसम्बर २०१६ को फेसबुक पर ‘Narendra Modi for PM’ नामक एक यूजर द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है और काफी वाइरल भी हो रहा है | पोस्ट में एक फोटो दिया गया है | फोटो में एक बालक अपनी माँ के साथ बैठा है | पोस्ट का विवरण इस प्रकार है – यही है वो बच्चा , जिसने 132 करोड लोगों को हिलाकर रख दिया – नरेंन्द्र मोदी अपनी माँ हिराबेन के साथ!!

इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर नरेंद्र मोदी के बचपन की है और साथ मे उनकी माँ हीराबेन बैठी है | क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:  

ARCHIVED POST

संशोधन से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल मे रिवर्स इमेज मे ढूंढा, तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |

इस संशोधन मे हमें ज़्यादातर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के बारे मे ही लिंक्स मिले, जिसमे जब हमने ‘विकिबायो’ के लिंक को क्लिक किया तो हमें उपरोक्त चित्र से मिलती-जुलती तस्वीर मिली |

ARCHIVED POST

इस तस्वीर के नीचे लिखा गया है कि यह तस्वीर कलाम के बचपन की है जो  उनके परिवार के साथ खिंचवाई गई थी |

उपरोक्त चित्र कलाम का होने की पुष्टि होने के बाद हमने नरेंद्र मोदी के बचपन की तस्वीर को गूगल मे ‘narendra modi childhood photo’ की वर्ड्स से ढूंढा और हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |

इस संशोधन में हमने ‘India.com के लिंक को क्लिक किया तो हमें नरेंद्र मोदी के बचपन की तस्वीर मिली |

ARCHIVED POST

हमने दोनों तस्वीरों को विश्लेषण के लिया नीचे दिया है जिसमे आप देख सकतें हैं की दोनों बालक के चेहरे अलग हैं |

इस संशोधन से हमें पता चलता है कि, उपरोक्त पोस्ट में जो फोटो साझा किया गया है वह ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के बचपन की तस्वीर है |

जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “यही है वो बच्चा , जिसने 132 करोड लोगों को हिलाकर रख दिया – नरेंन्द्र मोदी अपनी माँ हिराबेन के साथ!!” सरासर गलत है | उपरोक्त फोटो ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के बचपन की तस्वीर है, नरेंद्र मोदी के बचपन की नहीं |

Avatar

Title:क्या यह बचपन की तस्वीर नरेंद्र मोदी की और उनकी माँ हीराबेन की है ? जानिये सच |

Fact Check By: Nita Rao 

Result: False