क्या इंसान जैसे दिखने वाले जानवर ने किसानों पर हमला किया है? क्या यह जानवर प्रामाणिक है? जानिये सच…

False Social
C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Silicon creature 17.png

अकसर सोशल मंचों पर इंसान जैसे दिखने वाले जानवरों के बारे में कई खबरें वायरल होती चली आ रही है, ऐसा ही एक पोस्ट हाल फिलहाल में सोशल मंचो पेर वायरल होता पाया गया है, वायरल हो रहा पोस्ट दावा कर रहा है कि तस्वीर में दिख रहा प्राणी इंसान जैसा दिखता है व इसने 5 से 7 किसानों को काट कर घायल कर दिया है। पोस्ट में एक तस्वीर व एक वीडियो संग्लित हैं, जिसमे एक में यह प्राणी व दूसरे में खेत में खड़े लोग अपना घाव दिखा रहें है। वायरल हो रहे पोस्ट में जो शीर्षक है उसमें लिखा है, 

सभी किसान भाई खेत जातें सतर्क रहें।ये जानवर इंसान जैसा दिखता हैं और इंसानों को काटता भी हैं। एक खेत में 5-7 किसानों को काट लिया।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Silicon creature 14.png

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस तस्वीर को पहले भी अलग-अलग दावे के साथ इंटरनेट पर वायरल किया गया है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Silicon creature 16.png

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

सबसे पहले हमने इस तस्वीर की जाँच रीवर्सइमेज सर्च के माध्यम से की तो हमें इंटरनेट पर इस तस्वीर के बारे में कई खबरें मिलीं, जिनमें से हमें एक लेख मिला जहाँ इस तस्वीर को पोस्ट कर उसके शीर्षक में लिखा है, 

“लाइरा मगनुको प्रकृति को उत्तेजित करने में सक्षम है, उनकी अपनी खुद की शैली को परिष्कृत करती है जो कि अतिवृद्धि और अतियथार्थवाद की दुनिया में एक स्थान पाती है। वह अधिक से अधिक अपनी मूर्तिकला तकनीक को सुधारने में सक्षम है जो अद्वितीय सिलिकॉन कार्यों के निर्माण की ओर ले जाती है। उसकी सटीकता के लिए धन्यवाद,  खोज और विकास ऐसे विषय हैं जो लाइरा मैगनुको की कलात्मक शैली की विशेषता है।“ 

आर्काइव लिंक

इस लेख से हम यह अनुमान लगा सकते है कि तस्वीर में दिख रहा प्राणी नकली हो सकता है, और चूंकि लिखा है कि लाइरा मगनुको नामक एक मूर्तिकार ने इस कृत्रिम प्राणी का निर्माण सिलिकॉन से किया है, इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुये हमने कीवर्ड सर्च के ज़रिये इसकी जाँच की। जाँच के दौरान हमें लाइरा मगनुको नामक फेसबुक अकाऊंटइंस्टाग्राम पेज मिला। इन दोनों ही सोशल मंचों पर हमें तस्वीर में दिख रहे प्राणी की तस्वीर नज़र आई और इस के साथ हमें और भी ऐसे ही अलग- अलग प्राणियों की तस्वीरें वहाँ देखने को मिली। 

आर्काइव लिंकआर्काइव लिंक
C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Silicon creature 11.png

फेसबुक | आर्काइव लिंक

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Silicon creature 10.png

इंस्टाग्राम | आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर लाइरा मगनुको के बारे में जानकारी हासिल की, तो फेसबुक पर हमें पता चला कि वे इटली की रहने वाली एक कलाकार हैं। जब हमने इंस्टाग्राम पर देखा तो वहाँ लिखा था कि वह एक सिलिकॉन मूर्तिकार है। उनके इंस्टाग्राम पर एक वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है और उस वेबसाइट पर जाने के बाद हमें पता चला कि लाइरा मगनुको इन मूर्तियों को बनाकर बेचती है। वायरल हो रही तस्वीर भी इस वेबसाइट पर हमें देखने को मिली।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Silicon creature 13.png

फेसबुक

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Silicon creature 19.png

इंस्टाग्राम

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Silicon creature 18.png

हमें लाइरा मगनुको की एक और वेबसाइट भी मिली जहाँ आपको उनके बारे में और अधिक जानकारी मिलेगी।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Silicon creature 12.png

वायरल हो रही जानवर की तस्वीरें एक सिलिकॉन कि मूर्ति की तस्वीर है, यह साबित होने पर हमने इन तस्वीरों के साथ वायरल हो रहे वीडियो का भी पता लगाने की कोशिश की। वायरल हो रहे पोस्ट के नीचे उपभोक्ताओं के कमेंट्स को अगर आप पढ़ेंगे तो आपको नज़र आएगा की कुछ लोगों ने लिखा है कि यह वीडियो राजस्थान के सांचोर गाँव का है। 

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Silicon creature 15.png

हमने इसको ध्यान में रखते हुए पड़ताल की तो हमें कुछ समाचार लेख मिले जिनमें लिखा था कि राजस्थान के जालोर जिल्हे के सांचोर गाँव में 4 किसानों पर एक जंगली जानवर ने हमला किया है। उन लेखों में यह भी लिखा है कि जालोर जिल्हे के वन विभाग के अधिकारी उस जानवर को पकड़ने में नाकाम रहें हैं। 

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Silicon creature 20.png
झी न्यूज़आर्काइव लिंक
पत्रिकाआर्काइन लिंक

इसके पश्चात हमने जालोर जिल्हें के एस.पी श्याम सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने हमें कहा कि, “एक जंगली जानवर सांचोर गाँव में आया है और उसने कुछ किसानों को ज़ख्मी किया है। वन विभाग उसे खोजने का काम कर रही है, अभी तक वह जानवर उनकी पकड़ में नहीं आया है।“

तद्पश्चात हमने जालोर के एसिसटंट कन्सर्वेटर ऑफ फोरेस्ट अमित चौहान जी से संपर्क किया, उन्होंने हमें वायरल पोस्ट के साथ संग्लित वीडियो के बारे में बताया कि,

“27 अगस्त के आस-पास गुजरात की ओर से एक तेंदुआ जालोर के सांचोर गाँव में आया था। जब किसानों ने उसे खेतों में देखा तो उन्हें समझ नहीं आया की वह तेंदुआ है, उन्हें लगा कि कोई बिल्ली जैसा जानवर है इसलिए वे उसे देखने के लिए उसके पास चले गए। तेंदुए से 5 मीटर की दूरी पर जब वे पहुँचे तब उन्होंने समझा कि वह एक तेंदुआ है परंतु तब तक उस तेंदुए ने अपने बचाव के लिए किसानों पर हमला कर दिया था। एक किसान को हाथ पर घाँव हुए और दूसरे किसान को पेट और पीठ पर। उस तेंदुए ने कुल मिलाकर तीन लोगों को ज़ख्मी किया है, दो किसान और एक वन अधिकारी।“

उन्होंने यह भी बताया कि, “जालोर क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते तेंदुए को ट्रैक करने में काफी मुश्किल हो रही है, हम उसे ट्रैंक्वीलाईज़ नहीं कर पा रहे है। ट्रैंक्वीलाईज करना मतलब जानवर को बंदूक से शूट करके बेहोश किया जाता है और फिर उस जानवर को पकड़ा जाता है। हम गाँव में घूसे तेंदुए को उसके पग मार्क पहचानकर ट्रैक करने की कोशिश कर रहे है।“

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल हो तस्वीरें असल जानवर की नहीं बल्की लाइरा मगनुको नामक एक मूर्तिकार के बनाए हुए सिलिकॉन के पुतले है, और वाईरल हो रहा वीडियो राजस्थान के जालोर जिले के सांचोर गाँव का है।

Avatar

Title:क्या इंसान जैसे दिखने वाले जानवर ने किसानों पर हमला किया है? क्या यह जानवर प्रामाणिक है? जानिये सच…

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False