क्या यह तस्वीर मुंबई में चक्रवात वायु का प्रभाव दर्शाती है?

Current Event False

१३ जून २०१९ को मुंबई नामक एक फेसबुक पेज ने एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “मुंबई में चक्रवात वायु का एक दृश्य | पूरे शहर की खतरनाक स्थिति, सतर्क रहे |” इस दावे के साथ एक तस्वीर भी साझा की गयी है | पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर मुंबई की है और चक्रवात वायु के प्रभाव से समंदर में इस तरह का तूफान आया है | १० जून २०१९ को चक्रवात वायु का भारत में आगमन हुआ | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट १५० प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |

आर्काइव लिंक

क्या वास्तव में वायरल तस्वीर चक्रवात वायु के प्रभाव की है? हमने इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की |

संशोधन से पता चलता है कि..

जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हमें यह तस्वीर के इनस्टाग्राम यूजर के अकाउंट में मिली | इनस्टाग्राम यूजर ट्रेवल ब्रेनी ने यह तस्वीर १६ जुलाई २०१८ को अपलोड की थी | इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि यह तस्वीर पुरानी है |

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमें इन्स्टा ओरेन्या के वेबसाइट पर भी यह तस्वीर दिखी जिसमे लिखा गया है कि यह तस्वीर ११ महीने पहले अपलोड किया गया है | अधिक ढूँढने पर हमने पाया कि यह तस्वीर सुभम कवटकर नामक इन्स्टाग्राम यूजर ने खिंची थी | मूल तस्वीर उसने १२ जुलाई २०१८ को अपलोड की थी | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि यह तस्वीर मुंबई के बारिश को दर्शाती है | इस तस्वीर को एम्आई ए१ के फ़ोन के कैमरा द्वारा खिंचा गया है |

View this post on Instagram

Mumbai monsoon ?. . . . Shot on:- MI A1 @xiaomiindia . . . #itz_mumbai #mumbaiuntold #mumbai_uncensored #seebombaymyway #_woi #streetsofmumbai #_mig #_soimumbai #_soh #_coi #oph  #v_o_i #yourshot_india #creativeimagemagazine #mumbai_igers #mumbaibizarre #maibhisadakchap #indiapictures #maharashtra_ig #mymumbai #cntgiveitashot #indianphotography #squadof4 #streetsofmaharashtra #mysimpleclick #desi_diaries #mypixeldairy #i_hobbygraphy . @instagram @instagood @aestheticshot @trappingtones @streetdreamsmag @wassu @p.mumbai @photographers_of_india @indiapictures @travelrealindia @amazingindia @maharashtra_desha @insta_maharashtra @insta_maharashtra @indian.hobbygraphy @igshotz @jaw_dropping_shots @officialphotographyhub

A post shared by Shubham Kavatkar (@shubhamk___) on

आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह तस्वीर २०१८ की है और इसका हालही में आए चक्रवात वायु के साथ कोई संबंध नहीं है |

Avatar

Title:क्या यह तस्वीर मुंबई में चक्रवात वायु का प्रभाव दर्शाती है?

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: False