
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है। इसमें दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि बिहार चुनाव की जीत की खुशी में सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एक मुफ्त मोबाइल फोन दिया जाएगा।
फैक्ट क्रेसेंडो के पाठकों ने इस दावे की सच्चाई जानने के लिए यह वीडियो हमारी व्हाट्सऐप हेल्पलाइन (9049053770) पर शेयर किया।
हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। यह वीडियो असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदत से एडिट करके बनाया गया है। भारत सरकार या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी कोई योजना घोषित ही नहीं की है।
क्या है दावा?
वायरल वीडियो में पीएम मोदी कथित तौर पर कहते नजर आते हैं, “मेरे प्यारे बच्चों, बिहार की जीत की खुशी में सभी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने के लिए यह फोन फ्री में दिया जा रहा है।”
इसके बाद वीडियो में बोला जात है, “बड़ी खबर, बिहार की जीत की खुशी में मोदी का बड़ा ऐलान। सभी बच्चों को यह मोबाइल फ्री में दिया जाएगा। फोन फ्री में पाने के लिए यह वीडियो पाँच लोगों को शेयर करें, कमेंट में अपना नाम लिखें, फिर एक लिंक पर क्लिक करके फोन को ऑर्डर कर लो। फोन उसी को मिलेगा जो हमें फॉलो करके लाइक करेगा।”
मूल पोस्ट – इंस्टाग्राम
फैक्ट-चेक
सबसे पहले, ऐसी कोई जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय, प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो या किसी सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। अगर सरकार फ्री मोबाइल देने जैसी बड़ी योजना लाती, तो उसकी आधिकारिक जानकारी ज़रूर जारी करती। प्रधानमंत्री के असली भाषणों में इस तरह की भाषा और घोषणा नहीं मिलती।
दूसरी बात, हमने वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में जो आवाज और बोलने का तरीका है, वह असली भाषण जैसा नहीं लगता।
जब हमने पीएम मोदी के क्लिप की रिवर्स इमेज सर्च से जांच की, तो असल वीडियो 24 फरवरी 2019 का मिला। यह वीडियो उस समय का है जब प्रधानमंत्री मोदी ने गोरखपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की शुरुआत की थी।
इस पूरे भाषण में कही पर भी पीएम मोदी ने फ्री में मोबाईल देने की बात नहीं की।
वीडियो में बताया गया है कि फ्री फोन पाने के लिए एक लिंक पर जाकर फोन ऑर्डर करना है। हमने भी वीडियो में दिए गए लिंक को खोलकर उस वेबसाइट को देखा। यह वेबसाइट Gudd Automobiles (https://sarkarigudd.in/) नाम से चल रही है, लेकिन इसका किसी भी सरकारी योजना या सरकारी विभाग से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है।
इसके उलट, इस वेबसाइट पर कई गड़बड़ियाँ दिखाई देती हैं। साइट पर जहाँ “फ्री मोबाइल” जैसी स्कीम का जिक्र किया गया है, वहीं उन लेखों की जानकारी बिल्कुल अलग है।
उदाहरण के लिए, फ्री मोबाइल रजिस्ट्रेशन फॉर्म वाले लेख का शीर्षक कारों की तुलना पर रखा गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि फॉर्म वाले पेज का शीर्षक है: Tata Safari vs Hyundai Alcazar (2025): Best 7-Seater SUV for Indian Families?
यह वेबसाइट और उस पर दी गई फ्री मोबाइल स्कीम पूरी तरह नकली है। इसका सरकार से कोई संबंध नहीं है। वीडियो में शेयर करने, नाम लिखने और लिंक खोलने जैसे कदम सिर्फ लोगों को बहकाकर इस फर्जी साइट तक पहुँचाने की चाल हैं।

निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर फैल रहा यह दावा कि “बिहार में चुनाव की जीत की खुशी में मोदी सरकार बच्चों को फ्री मोबाइल दे रही है” झूठा है। यह एक एडिटेड वीडियो है, जिसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
ऐसे वीडियो पर भरोसा न करें। किसी भी फ्री गिफ्ट, फ्री फोन या स्कीम का दावा दिखाई दे तो पहले उसकी सरकारी वेबसाइट पर जांच करें। ऐसी वेबसाइटें ट्रैफिक बढ़ाने और लोगों की निजी जानकारी जुटाने के लिए बनाई जाती हैं। इसलिए ऐसे किसी भी दावे पर भरोसा न करें और अपनी जानकारी किसी संदिग्ध वेबसाइट पर न डालें।
Title:बिहार की जीत की खुशी में विद्यार्थियों को फ्री मोबाइल देने का दावा झूठा है
Fact Check By: Mayur DeokarResult: False


