क्या नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को हाथ जोड़कर कर नमन कर रहें हैं?

False Social
C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\PM Modi Bowing Nehru.png

सोशल मंचों पर इन दिनों पी.एम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर काफी वाईरल हो रही है, उस तस्वीर में पी.एम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल की प्रतिमा को हाथ जोड़कर नमन करते हुए नज़र आ रहें हैं। तस्वीर के साथ जो दावा वाईरल हो रहा है उसमें नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है, 

6 साल जिसे कोसने के बाद , खूब बुरा भला बोलने के बाद , उन्ही को नमन करना पड़े तो समझ जाओ की उनकी विचारधारा और सोच तुमसे कितनी महान होगी।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Modi bowing to Nehru.jpg

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने इस वायरल तस्वीर को रीवर्स इमेज सर्च के माध्यम से ढूंढा, परिणाम में हमें पी.एम नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने वाईरल हो रही जैसी ही एक तस्वीर पोस्ट की है। परंतु उस तस्वीर में जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर की जगह महात्मा गाँधी की तस्वीर नज़र आ रही है और उस तस्वीर के शीर्षक में लिखा है,

”नवनिर्मित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन की कुछ झलकियां साझा करते हुए।“

पी.एम नरेंद्र मोदी ने इस तस्वीर के साथ इस कार्यक्रम से जुड़ी तीन और भी तस्वीरें पोस्ट की है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Modi bowing to Nehru8.jpg

आर्काइव लिंक

तत्पश्चात वाईरल हो रही तस्वीर को गौर से देखने के बाद हमें पी.एम नरेंद्र मोदी के पैरों के पास एक स्पाईडरमैन की तस्वीर नज़र आयेगी और जवाहरलाल नेहरूकी प्रतिमा के पैरों के पास “@libtardu_” लिखा हुआ नज़र आया।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Modi bowing to Nehru6.jpg

इसको ध्यान में रखते हुए हमने इंटरनेट पर @libtardu_नाम की खोज की तो हमें इस नाम से एक ट्वीटर हैंडल मिला। उस ट्वीटर हैंडल के प्रोफाइल पिक्चर पर ठीक वैसी ही तस्वीर दिखी जो कि वायरल हो रही तस्वीर में दिखाई देती है।

आर्काइव लिंक

इस ट्वीटर हैंडल पर हमें एक ट्वीट मिला जहाँ वाईरल हो रहीं तस्वीर पोस्ट की गयी थी और उसी ट्वीट का जवाब देते हुए उसी ट्वीटर उपभोक्ता ने लिखा, यह तस्वीर फोटोशॉप की गयी है और साथ ही उसने मूल तस्वीर को भी पोस्ट किया है।

https://twitter.com/libtardu_/status/1292351997375475712

आर्काइव लिंक

https://twitter.com/libtardu_/status/1297054643915128832

आर्काइव लिंक

अगर हम वाईरल हो रहीं तस्वीर की तुलना असल तस्वीर से करें तो हमें उन दोनों तस्वीरों में फर्क साफ दिखेगा।

https://lh3.googleusercontent.com/-OqeH15EQrVo/X0ZChsfjP0I/AAAAAAAAIiw/xqnZ-ndGvmMBbPxr8fWm5Br4YcPRFTObQCK8BGAsYHg/s0/2020-08-26.png

हमें कीवर्स सर्च के माध्यम से जानकारी मिली की वाईरल हो रही तस्वीर में एडिट कर जोड़ी गई जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा असल में महाराष्ट्र के सोलापुर जिल्हे के बार्शी नगर में स्थित है। इस तस्वीर को गेट्टी इमेजेस् ने खींचा है।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है।

Avatar

Title:क्या नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को हाथ जोड़कर कर नमन कर रहें हैं?

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False