
अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 12 क्रू मेंबर सहित कुल 242 लोग सवार थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में केवल एक ही यात्री जीवित है। इसे लेकर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक प्लेन में धुआं भर जाने के कारण लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति दिखाई दे रही है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये अहमदाबाद प्लेन क्रैश का हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- दुर्घटना से कुछ मिनट पहले लंदन जा रहे एयर इंडिया के 242 यात्री
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें X अकाउंट पर मिला।यहां पर वीडियो को 3 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया है। इससे ये बात साफ है कि वीडियो का हालिया अहमदाबाद प्लेन क्रैश से कोई संबंध नहीं है।वीडियो
वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- उड़ान भरने के 10 मिनट बाद विमान का केबिन धुएं से भर गया, जिससे यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। हवा में घबराहट के क्षण सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए।
कीवर्ड सर्च करने पर हमे जनवरी 2020 की एक खबर मिलीं, जिसमें रोमानिया में रायनएयर की एक फ्लाइट में हुई इस घटना के डिटेल्स थे और वायरल वीडियो से मिलते-जुलते क्लिप्स एम्बेड किये गए थे। 23 जनवरी 2020 को प्रकाशित खबर के अनुसार, “रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लंदन जा रही एक फ्लाइट में अचानक धुआं भर जाने के कारण लोगों के बीच हड़कंप मच गया, जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
newsflare में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे से रायनएयर की एक फ्लाइट लंदन जा रही थी और इस फ्लाइट में 169 यात्री सवार थे। हालांकि, टेकऑफ के कुछ देर बाद ही प्लेन में धुआं भर गया और उसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
यहां से जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने दिखा कि वायरल वीडियो के सीटों का ऊपर का हिस्सा पीला है। जबकि एयर इंडिया सीटों का कलर लाल होता है। वहीं मिली खबरों के अनुसार वीडियो रायनएयर एयरलाइंस की सीटों का ऊपर का हिस्सा पीला होता है, जैसा वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश..
लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया ने बताया कि विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई है, जबकि एक ब्रिटिश नागरिक बच गया है और उनका इलाज चल रहा है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , केबिन में धुएं का वायरल वीडियो अहमदाबाद प्लेन क्रैश से संबंधित नहीं है। वीडियो 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है। वीडियो रोमानिया में हुई एक घटना का है।

Title:केबिन में धुएं का यह वीडियो अहमदाबाद प्लेन क्रैश से संबंधित नहीं , वीडियो पुराना..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
