
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के माध्यम से ये दावा किया जा रहा है कि किस तरह से कोरोनावायरस का संक्रमण लोगों के बीच फैलता है और संक्रमित व्यक्ति बस चंद मिनिटों में ही इस बीमारी से मर सकता है | इस क्लिप में एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति को एक अचानक खाँसते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वह सड़क के बीच में जाकर गिर जाता है , मरिज़ के आस पास मौजूद लोग अचानक हुई इस घटना के कारण चौंकते जातें हैं, इसके तुरंत बाद पैरामेडिक्स वाले डॉक्टरों की एक एम्बुलेंस मौके पर पहुंचती है और इस आदमी को एक बॉडी बैग में रखती है और उसे ले जाती है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “आँखे खोलने वाला सच।देख लो 5 मिनट नहीं लगेगी मौत आने में ।अभी भी वक्त है मेरें दोस्तों संभालो अपने आपको |”
हालाँकि ये वीडियो सोशल मंचो पर गलत सन्दर्भ में फैलाया जा रहा है, ये वीडियो करोनावाईरस जागरुकता के तहत हुये एक मोकड्रिल का है, आइये जानते हैं इस दावे की सच्चाई..
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को बारीकी से देखकर यह पता लगाने से की कि यह वीडियो कहाँ से है | इस वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा भारतीय नही लगती है | १ मिनट ५७ सेकंड के समय पर, एक एम्बुलेंस एक मेडिकल टीम के साथ आती है, वाहन के बाहरी हिस्से पर एम्बुलैंसिया (एम्बुलेंस के लिए स्पेनिश शब्द) लिखा है | इससे यह प्रतीत होता है कि यह वीडियो स्पेन से हो सकता है |
वीडियो के नीचे दाईं ओर एक वॉटरमार्क भी दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है, ‘पिटेलिनोस डी कोराज़’ |
तद्पश्चात हमने उपरोक्त कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए हमने फेसबुक पर इस वीडियो को ढूँढा जिसके परिणाम में हमें इस घटना का एक लंबा वीडियो मिला | इस वीडियो के बाद के भाग में, जो वायरल फुटेज में मौजूद नहीं है, पीपीई सूट में एक व्यक्ति को उस दुकान के पास स्पैनिश में भीड़ को संबोधित करते देखा जा सकता है जहां यह मरीज़ गिर गया था | स्पैनिश शीर्षक के साथ अपलोड किये गये इस वीडियो में कहा गया है कि यह घटना कोलंबिया के हुईला क्षेत्र के एल पिटल की है | वीडियो के वर्णन के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने यहाँ कोरोनावायरस से संबंधित मोक ड्रिल किया था |
फैक्ट क्रेसेंडो से लेबोयानोस फेसबुक पेज से संपर्क किय, जिसने पुष्टि की कि घटना एक मोक ड्रिल थी जो कोलंबिया में एल पिटल शहर के अधिकारियों द्वारा आयोजित की गई थी |
कोलम्बिया चेक के अनुसार, वॉटरमार्क, पिटेलिनोस डी कोरज़ोन, एल पिटल नगरपालिका के महापौर का नारा है। मंचित वीडियो २४ अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था | यह वीडियो नगरपालिका सरकार के सचिवालय द्वारा डिज़ाइन किया गया था, ताकि नागरिकों को COVID -19 से संक्रमित होने के संभावित परिणामों के बारे में सचेत किया जा सके |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कोलंबिया से एक मोकड्रिल का है जो लोगों को COVID -19 से संक्रमित होने के संभावित परिणामों के बारे में सचेत करने के लिए किया गया था | यह कोई वास्तविक घटना नही है |

Title:कोलंबिया में हुये मोक ड्रिल के वीडियो को वास्तविक घटना बताकर फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
