क्या इस ट्रक के पीछे की पट्टी पर लिखी है राफेल पर तंज कसने वाली शायरी?

False National Political

३ मई २०१९ को फेसबुक के ‘Ubaidullah Ansari Muslim Mahasena’ नामक पेज पर एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट में एक फोटो दिया गया है | फोटो में एक ट्रक का पिछला हिस्सा दिखता है, जिसकी नीचे की पट्टी पर लिखा है –

डीजल पर चलती हूँ भाडा सही लाऊँगी
मोदी जैसे राफेल में दलाली नहीं खाऊँगी”

इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि एक ट्रक के पीछे मोदी सरकार पर राफेल मामले में तंज कसने वाली शायरी लिखी गई है | फोटो देखने से ही शक होता है कि, इस फोटो को फोटोशोप किया गया है | तो आइये जानते है इस फोटो की सच्चाई |

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1081898728664989&set=gm.403003666975203&type=3&theater

ARCHIVE POST

संशोधन से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले फोटो को गूगल और यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च किया तो यह फोटो हमें अलग अलग जगह इस्तेमाल किये गए मिले, जो कि आप नीचे की स्क्रीनशॉट पर देख सकते है |

इस सर्च से हमें यह भी पता चला कि, ट्वीटर के आधिकारिक कांग्रेस हँडल पर दुसरी पट्टी के साथ भी यही ट्रक का फोटो साझा किया गया है, जो कि आप नीचे देख सकते है |

ARCHIVE TWEET

इसके बाद अवधूत वाघ नामक एक यूजर ने उपरोक्त पोस्ट की पट्टी सोनिया-राहुल का नाम लगाकर चिपका दी |

ARCHIVE TWEET

यह देखकर हम बोलेगा नामक यूजर ने इस ट्रक की सही फोटो साझा की, जो आप नीचे देख सकते है |

ARCHIVE TWEET

लेकिन यह फोटो हम बोलेगा को कहाँ से मिली. इसका कोई उल्लेख नहीं है | तो हमने संशोधन को आगे बढ़ाते हुए यह ढूंढा, की यह मूल फोटो इसके पहले कहाँ इस्तेमाल हुई है | गूगल सर्च से ही हमें इसका पता चला | libs-spot नामक ब्लॉग साईट पर एक ब्लॉग में इस फोटो का इस्तेमाल २७ नवम्बर २०११ को किया गया है |

ARCHIVE BLOG

इसके अलावा हमें यह फोटो motorbikes-passion नामक एक वेबसाइट पर भी मिली |

ARCHIVE PASSION

bianoti.com नामक एक और वेबसाइट पर हमें यही ट्रक की मूल फोटो मिली |

ARCHIVE BIANOTI

इस संशोधन से यह बात साफ़ होती है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा की गई राफेल मुद्दे को लेकर मोदी पर तंज कसने वाली पट्टी के साथ की ट्रक की फोटो फोटोशोप का इस्तेमाल कर बदली गई है | नीचे आप दोनों फोटो की तुलना देख सकते है |

जांच का परिणाम :  इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में “डीजल पर चलती हूँ भाडा सही लाऊँगी मोदी जैसे राफेल में दलाली नहीं खाऊँगी” इस दावे के साथ साझा फोटो गलत है | यह फोटो फोटोशोप किया हुआ है |

Avatar

Title:क्या इस ट्रक के पीछे की पट्टी पर लिखी है राफेल पर तंज कसने वाली शायरी?

Fact Check By: Rajesh Pillewar 

Result: False