
२७ अक्टूबर २०१९ को फेसबुक पर ‘Azad Reporter Abu Aimal’ द्वारा किये गये पोस्ट में एक तस्वीर साझा की गयी है | तस्वीर में लिखा है कि, “No it’s not a 5 Star Hotel, it’s a DELHI GOVT SCHOOL in Dwarka. EDUCATION REVOLUTION IN DELHI.” (हिंदी अनुवाद: यह कोई ५ स्टार होटल नहीं है, बल्कि द्वारका में स्थित दिल्ली की सरकारी स्कूल है | दिल्ली में शिक्षा क्रांति |)
पोस्ट के विवरण में भी लिखा है कि, “Yeh 5 star Hotel nahi hai, Delhi government School hai.”
इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि – ‘तस्वीर में दिखाई गयी आलीशान इमारत दिल्ली सरकार द्वारा द्वारका में बनायीं गयी सरकारी स्कूल की है |’ क्या सच में ऐसा है ?
आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जब इस पोस्ट को देखा तो पोस्ट के कमेंट्स में इमरान खान नामक एक यूजर ने लिखा कि यह दावा झूठ है | यह आलीशान इमारत दिल्ली सरकारी स्कूल नहीं, बल्कि मध्य-प्रदेश में छिंदवाड़ा में स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की है |इस पर हमने गूगल पर ‘Government School, Dwarka’ कीवर्ड्स देकर ढूंढा, तो हमें १९ फ़रवरी २०१८ को TOI द्वारा प्रकाशित एक ख़बर मिली | इस ख़बर के अनुसार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने द्वारका के सेक्टर २२ में दिल्ली सरकारी स्कूल “School Of Excellence” का उदघाटन किया था |
इस ख़बर में TOI ने एक वीडियो भी प्रसारित किया है, जिसमे दिल्ली सरकारी स्कूल को दिखाया गया है |
इसके बाद हमने गूगल पर ‘government medical college chhindwara mp’ कीवर्ड्स से ढूंढा, तो हमें इस सरकारी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट मिली | इस वेबसाइट पर दिखने वाली पहली तस्वीर उपरोक्त दावा में साझा तस्वीर की है |
govtmedicalcollegechhindwara | ArchivedLink
इस अनुसंधान से यह बात तो स्पष्ट हो गई है कि उपरोक्त दावा में साझा तस्वीर दिल्ली सरकारी स्कूल की नहीं, बल्कि मध्य-प्रदेश में छिंदवाड़ा में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज का है |
इसके बाद हमने मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस बारे में ढूंढा, तो हमें २८ फ़रवरी २०१९ को इस सरकारी मेडिकल कॉलेज के उदघाटन से संबंधित दो ट्वीट मिले, जिसमें लिखा है कि २८ फ़रवरी २०१९ को मुख्यमंत्री कमल नाथ ने छिंदवाड़ा में सरकारी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया |
February 2019 Tweet | ArchivedLink
28 February 2019 Tweet | ArchivedLink
इसके अलावा हमें मुख्यमंत्री कमल नाथ के आधिकारिक फेसबुक पेज पर २८ फ़रवरी २०१९ को साझा तस्वीरें मिली, जो छिंदवाड़ा में सरकारी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करते वक़्त खीचीं गयी थी |
Official Kamal Nath FB Page | ArchivedLink
इन तस्वीरों में एक तस्वीर उपरोक्त दावा में साझा तस्वीर से हुबहू मिलती है और साफ़ पता चलता है कि यह एक ही ईमारत है | दोनों तस्वीरों की तुलना को आप नीचे देख सकतें है |
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा तस्वीर मध्य-प्रदेश के छिंदवाड़ा में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज की है और दिल्ली सरकारी स्कूल से इस तस्वीर का कोई संबंध नहीं है, जिसे गलत विवरण के साथ लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “तस्वीर में दिखाई गयी आलीशान इमारत दिल्ली सरकार द्वारा द्वारका में बनायीं गयी सरकारी स्कूल की है |” ग़लत है |

Title:छिंदवाड़ा में सरकारी मेडिकल कॉलेज की तस्वीर को दिल्ली द्वारका की सरकारी स्कूल का बताकर फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
