C:-Users-Lenovo-Desktop-FC-Tolani story.png

करोनावायरस को लेकर सोशल मंचो पर काफी तस्वीरें, वीडियो व मैसेज वायरल होते रहें हैं, इनमें से कुछ पोस्ट करोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों व नर्सों की मृत्यु को लेकर भी फैलाये जाते रहें हैं, ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मंचों पर वाईरल हो रहा है, जहाँ एक तस्वीर को दिखा ये दावा किया जा रहा है कि है कि तस्वीर में दिख रहे डॉक्टर जयपुर के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ० सुंदर तोलानी की है जिनका करोनावायरस संक्रमण से निधन हुआ है।

C:-Users-Lenovo-Desktop-FC-Tolani story.png

#RIP_CORONA_WARRIOR
जयपुर के वरिष्ठ यूरोलोजिस्ट डॉ. सुंदर तोलानी का
कोरोना से निधन
किया था राजस्थान का पहला किडनी ट्रांसप्लांट

India lost a great neurologist who was famous for conducting 1st kidney transplant in RAJASTHAN

JAIPUR , great NEUROLOGIST DOCTOR SUNDAR TOLANI died due to Covid-19.

नमन
#om_shanti”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

पोस्ट के लेख को बारीकी से पढ़ने पर नज़र आएगा कि हिंदी में लिखी गई पंक्तियों में डॉ. सुंदर तोलनी को यूरोलॉजिस्ट से संबोधित किया गया है और अंग्रेज़ी में लिखी गई पंक्तियों में उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट से संबोधित किया गया है, इस प्रकार के लेख से ही उपरोक्त पोस्ट संदेहास्पद प्रतीत होता है। अपको बता दें कि यूरोलॉजी और न्यूरोलॉजी दो अलग शाखाएँ हैं।

पोस्ट की पड़ताल सबसे पहले हमने इस उपरोक्त दावे के फेसबुक पोस्ट के नीचे दिए गये यूजर कमेंट्स से की, हमें सोशल मंच यूज़र्ज़ द्वारा किये काफी कमेंट्स नज़र आए जहाँ तस्वीर को गलत बताया गया है, तत्पश्चात हमने कीवर्ड्स के माध्यम से डॉ० सुंदर तोलानी की तस्वीर गूगल पर ढूँढने से की तो हमें उनकी तस्वीर जयपुर के मोनिलेक अस्पताल रीसर्च सेंटर की वैबसाइट पर नज़र आई जो पोस्ट में दी गई तस्वीर से बिलकुल भिन्न थी।

हमने इस विषय पर मोनिलेक अस्पताल के डायरेक्टर ऑपरेशन कविता कौशिक से बात की। उनके द्वारा हमें बताया गया कि हालाँकि ये बात सच है कि डॉ० सुंदर तोलानी की मृत्यु करोना संक्रमण से हुई है पर इस वाईरल पोस्ट में इस्तेमाल तस्वीर डॉ० सुंदर तोलानी की नहीं है

जी हाँ सुंदर लाल तोलानी सर की आज सुबह (22 जुलाई, बुधवार) को करोनावायरस संक्रमण से मृत्यू हुई है। वे राजस्थान के सबसे फेमस यूरोलॉजिस्ट थें और उन्होंने राजस्थान का सबसे पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया था, हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि सोशल मंचो पर उनकी मृत्यु को लेकर एक गलत तस्वीर को उनकी बता साझा किया जा रहा है।

हमने जब पोस्ट में वाईरल हो रही तस्वीर को गूगल रीवर्स इमेज सर्च किया तो हमें पता चला कि वह तस्वीर जयपुर के ही महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट डॉ. टी. सी सदासुखी की है।

हमने डॉ. सदासुखी से भी बात की, पोस्ट देख कर उन्होंने कहा, “हालाँकि अब से पहले मैंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं देखा, पर शायद किसी ने गलती से मेरी तस्वीर पोस्ट कर दी होगी, इस पोस्ट में दिख रही तस्वीर मेरी है और ऐसा प्रतीत होता है कि ये गलती भूल वश हुई है, डॉ० सुंदर तोलानी राजस्थान के एक वरिष्ठ व सम्माननीय डॉक्टर थे और उनकी इस असमय मृत्यु पर मुझे अत्यंत खेद है ।“

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त मैसेज को आंशिक रूप से गलत पाया है। जयपुर के यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुंदर लाल तोलानी का करोनावायरस के कारण निधन हुआ है और वाईरल पोस्ट में जयपुर के दूसरे यूरोलॉजिस्ट डॉ. टी. सी सदासुखी की तस्वीर है जो अभी जीवित है।

Avatar

Title:सोशल मंचों पर वाईरल हो रही तस्वीर डॉ० सुंदर तोलानी की नहीं है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Partly False