तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

False Political

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना करते हुए तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, फर्जी है वायरल पोस्ट

इन दिनों 2008 में मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का मुद्दा ज़ोर शोर से छाया हुआ है। बीते 10 अप्रैल को मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड, 64 साल के तहव्वुर राणा को स्पेशल विमान से अमेरिका से भारत लाया गया था। भारत लाए जाने के बाद राणा को 18 दिन की एनआईए कस्टडी में पूछताछ के लिए भेजा गया है। इसी को लेकर तमाम सोशल मंचो पर कई पोस्ट फैलाये जा रहे हैं। जिसमें सपा सांसद डिंपल यादव के नाम से एक पोस्ट काफी वायरल किया गया है। पोस्ट में सपा सांसद डिंपल यादव की तरफ से यह बयान दिया गया है कि, जो व्यक्ति भारत माता को नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसे कानून के दायरे में लाकर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। UPA की सरकार ने कितने सालों तक कसाब को बैठाकर बिरयानी खिलाई थी। हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं  इस पोस्ट में न्यूज़ चैनल एबीपी का लोगो भी दिखाई दे रहा है। यानी यह पोस्ट इस दावे से साझा किया जा रहा है कि जहां डिंपल यादव पूर्व की यूपीए सरकार पर कटाक्ष कर रही हैं तो वहीं  मोदी सरकार की जम कर तारीफ कर रही है।  वायरल पोस्ट को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. मुंबई 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. डिंपल ने कहा– “जो व्यक्ति भारत माता को नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसे कानून के दायरे में लाकर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. UPA की सरकार ने कितने सालों तक कसाब को बैठाकर बिरयानी खिलाई थी. हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं.” आखिर खून तो राजपूतों का है,देर से ही सही देशभक्ति तो हिलोरें मारेगी ही। बहुत बहुत धन्यवाद भाभी जी।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

हमने जांच की शुरुआत में वायरल पोस्ट से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर टाइप कर सर्च करने से शुरू किया। इस दौरान हमें नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 10 अप्रैल 2025 को प्रकाशित की गई थी। इसे देखने पर पता चला कि डिंपल यादव के नाम पर जो बयान वायरल किया गया है वो असल में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा दिया गया था। इससे इतनी बात यहीं साफ हो गई की डिंपल यादव के नाम पर तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण मामले में जो बयान वायरल किया गया है वो सच नहीं है। 

नवभारत टाइम्स के सौजन्य से

और सर्च करने पर हमें एएनआई के आधिकारिक एक्स हैंडल पर ब्रजेश पाठक का वह मूल वीडियो मिला, जिसमें वह 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने के मामले में पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं। पाठक यूपीए कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहते हैं, “यूपीए की सरकार ने कितने सालों तक कसाब को बैठाकर बिरयानी खिलाई थी। हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं। ब्रजेश पाठक यह भी कहते हैं कि कोई भी ऐसा आतंकवादी या ऐसा व्यक्ति जो भारत माता को जरा भी नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसको कानून के दायरे में लाकर माननीय मोदी जी की अगुवाई में कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम हमारी सरकार कर रही है। फिर उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में कसाब को कितने वर्षों तक बैठकर बिरयानी खिलाई थी। हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं, पूरी तरह से भारतमाता का झंडा आकाश के बुलंदियों की ओर है।

अब हमने इस संदर्भ में सपा सांसद डिंपल यादव की तरफ से दिए गए मीडिया बाइट को भी ढूंढना शुरू किया। परिणाम में हमें मिली ईटीवी भारत की रिपोर्ट से पता चला कि डिंपल यादव ने इस मामले में हुई देरी को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाया था। उन्होंने मीडिया से प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा था कि,”तहव्वुर हसन राणा को दिल्ली लाया जा रहा है, यह अच्छी बात है लेकिन सवाल यह है कि इसमें 11 साल क्यों लग गए? लगातार इस मामले में देरी हो रही थी। जब देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला हो, तो इतने साल लगना कहीं कहीं बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े करता है।इस रिपोर्ट में डिंपल यादव के मीडिया को दिए गए इंटरव्यू को भी साझा किया हुआ देखा जा सकता है।

Courtesy- Etv Bharat 

हमें एएनआई हिंदी के एक्स हैंडल पर भी डिंपल यादव के बयान का वीडियो मिला। इसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि डिंपल कहीं भी पत्रकारों के सवालों के जवाब में यूपीए कार्यकाल पर सवाल नहीं उठा रही हैं, बल्कि वह इस राष्ट्रीय मुद्दे पर राजनीति न करने की बात कह रही हैं।

इसके अलावा हमें आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो मिला। इसमें तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर ब्रजेश पाठक और डिंपल यादव के अलग-अलग बयान दिखाए गए हैं। 

चूंकि हमने वायरल पोस्ट में एबीपी न्यूज़ का लोगो देखा, इसलिए हमने एबीपी की वेबसाइट को भी चेक किया। हमने पाया 10 अप्रैल 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट में आतंकी तहव्वुर राणा के भारत आने पर डिंपल यादव की प्रतिक्रिया के बारे में यह लिखा गया था कि, “सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा कि यह अच्छी बात है कि उसे दिल्ली वापस लाया जा रहा है और सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो वास्तव में सकारात्मक है। लेकिन सवाल यह है कि आरोपी को वापस लाने में इतने साल क्यों लगे? जबकि इसी रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के उस बयान का भी जिक्र गया था, जिसमें उन्होंने कहा कि, “जो व्यक्ति भारत माता को नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसे कानून के दायरे में लाकर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। UPA की सरकार ने कितने सालों तक कसाब को बैठाकर बिरयानी खिलाई थी। हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं।” यानी की यहां पर दोनों नेताओं के तरफ से दिए गए अलग -अलग बयान से साफ़ हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा दिए गए बयान को ही डिंपल यादव की तरफ से दिए गए बयान के नाम पर झूठे दावे से साझा किया जा रहा है।

इसलिए पूरी तरह से स्पष्ट हो जाता है कि सपा नेता डिंपल यादव के नाम पर पीएम मोदी की तारीफ और यूपीए की आलोचना वाला वायरल बयान सरासर गलत है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद सपा सांसद डिंपल यादव ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है, जैसा की वायरल पोस्ट में दर्शाया गया। किसी भी मीडिया रिपोर्ट्स से इस बात की पुष्टि नहीं होती है कि इस विषय पर डिंपल यादव ने पीएम मोदी की तारीफ की थी और पूर्व की यूपीए की सरकार की आलोचना की थी। वायरल पोस्ट वाला बयान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिया था, जिसे भ्रामक और झूठे दावे से साझा किया जा रहा है। 

Avatar

Title:तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *