यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें मायावती कांग्रेस की नहीं, समाजवादी पार्टी को हराने की बात कर रही है। यह वीडियो पुराना है।

मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें कहते हुये सुन सकते है कि “मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दुसरे खड़े किये जाने वाले उम्मीद्वार को हराने के लिये अपनी पूरी ताकत लगा देंगी बीएसपी और इसके लिये चाहे पार्टी को इनके उम्मीद्वार को हराने के लिये भाजपा के उम्मीद्वार को ही अपना वोट क्यों न देना पड़े, तो भी देंगे।“ इसके साथ दावा किया जा रहा है कि मायावती कांग्रेस से नाराज़ मायावती ने अपने वोटरों से अपील की कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को हराने के लिये भाजपा को वोट दें।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गये अपमान से आहत बसपा सुप्रीमों मायावती जी ने अपने वोटरों के लिए की अपील। मध्यप्रदेश में कॉंग्रेस को हराने में ना छोड़े कोई कोर कसर, वोट बर्बाद करने से बेहतर है BJP को दे दें वोट - सुश्री मायावती जी।”

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो में आखिरी में बी.बी.सी न्यूज़ हिंदी लिखा हुआ है। इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका मूल वीडियो 29 अक्टूबर 2020 को बी.बी.सी न्यूज़ हिंदी के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें बताया गया है कि मायावती सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोल रही है। वे कह रही है कि उन्हें सपा को हराने के लिये अगर भाजपा को वोट करना पड़ा तो वो करेंगी।इसमें आप 2.33 से लेकर आखिरी तक वायरल क्लिप को देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसमें आप देख सकते है कि इसमें वे समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के बारे में बात कर रही है। इसमें वे कही भी कांग्रेस के बारे में नहीं बोल रही है। वे कह रही है कि “सपा के दुसरे खड़े किये जाने वाले उम्मीद्वार को हराने के लिये बसपा अपनी पूरी ताकत लगा देगी और चाहे इसके लिये पार्टी के विधायकों को इनके उम्मीद्वार को हराने के लिये भाजपा या किसी भी विरोधी पार्टी के उम्मीद्वार को ही अपना वोट क्यों न देना पड़ जाये तो भी देंगे।“

इससे हम समझ सकते है कि इसमें मायावती कांग्रेस की नहीं समाजवादी पार्टी की बात कर रही है। हम कह सकते है कि यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच अंतर देख सकते है।

इस वीडियो में मायावती का कहना है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा का गठबंधन हुआ था। जिसके बाद मायावती की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज़गी होने पर उन्होंने वह गठबंधन तोड़ दिया था। उन्होंने ये भी कहा कि बसपा ये ऐलान करती है कि आने वाले विधान परिषद के चुनाव में सपा के उम्मीद्वार को हराने के लिये अपनी पूरी ताकत लगा देगी। और इसके लिये अगर पार्टी के विधायको को भाजपा या किसी भी पार्टी को वोट देना पड़ा तो वो देंगे।

दरअसल, ये वीडियो साल 2020 का है और मायावती इसमें विधान परिषद के चुनाव कि बात कर रही है, जो पिछले साल हुये थे।

आपको बता दें पिछले साल 9 नवंबर को उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव हुए थे। उस दौरान अखिलेश यादव ने बसपा के 7 विधायकों को अपनी तरफ मोड़ लिया था और इस वजह से मायावती उनपर भड़की हुई थी। इस पार्श्वभूमी पर 1 दिसंबर 2020 को उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हुये विधान परिषद चुनाव में मायावती सपा को हराने की बात कह रही थीं।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। यह पुराना वीडियो है और इसमें मायावती कांग्रेस को हराने की नहीं बल्की समाजवादी पार्टी को हराने की बात कर रही है।

Avatar

Title:क्या मायावती ने कांग्रेस को हराने के लिये वोटरों से भाजपा को वोट देने के लिये कहा?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Altered