जी20 समिट के दौरान राजघाट विजिट के वीडियो में रघुपति राघव राजा राम भजन से “अल्लाह” शब्द नहीं हटाया गया है।

Altered Social

इस वीडियो को डिजिटली एडिट किया गया है। असल में रघुपति राघव राजा राम भजन से “अल्लाह” शब्द नहीं हटाया गया है।

विश्व नेताओं की जी-20 की यात्रा के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट का दौरा भी करवाया। वहाँ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप प्रधानमंत्री मोदी सहित सारे नेताओं को राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि की तरफ बढ़ते व दर्शन करते हुये देख सकते है। इस वीडियो में रघुपति राघव राजा राम भजन चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि रघुपति राघव राजा राम भजन से “अल्लाह” शब्द हटाकर श्याम और धनुषधारी सीताराम जोड़कर वायरल किया जा रहा है। 

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “ध्यान से सुनें भजन रघुपति राघव राजा राम से अल्लाह हटाकर श्याम और धनुषधारी सीताराम जोडा़ गया है, जय हो। आश्चर्य अभी तक किसी I.N.D.I.A. के गठबंधन से किसी ने इसका विरोध नही किया।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो 10 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि जी20 नेताओं ने नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस वीडियो को देखने पर हमें समझ आया कि इसमें रघुपति राघव राजा राम भजन से “अल्लाह” शब्द नहीं हटाया गया है। इस वीडियो को एडिट किया गया है। 

वायरल वीडियो और मूल वीडियो का अंतर आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में देख सकते है।

निष्कर्ष: 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इस वीडियो में रघुपति राघव राजा राम भजन से “अल्लाह” शब्द नहीं हटाया गया है।

Avatar

Title:जी20 समिट के दौरान राजघाट विजिट के वीडियो में रघुपति राघव राजा राम भजन से “अल्लाह” शब्द नहीं हटाया गया है।

Written By: Samiksha Khandelwal 

Result: Altered