
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में बिहार पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसी दौरान पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उनसे मुलाकात की थी। इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें भगवा रंग के कपड़े पहने और भजन गाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद सांसद पप्पू यादव भगवा कपड़ा पहनकर राम भजन गाने लगे।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कल तक इस्लामिक टोपी लगा के अली मौला करने वाला पप्पू यादव , मोदी जी से मिलते ही कट्टर सनातनी हो गया !
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में वायरल वीडियो हमें पप्पू यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला । यहां पर वीडियो को 7 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया है। इससे ये साफ है कि वीडियो हाल ही का नहीं है, करीब 5 महीने पुराना है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, “तमन्ना बस यही है कि पूर्णिया विकसित लोकसभा क्षेत्र बने। तम्मना ये भी है कि हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट हो।”

इस वीडियो में एक जगह ‘श्री रामनवमी शोभा यात्रा’ का बोर्ड नजर आता है। पप्पू यादव ने भी इसी जगह का एक और वीडियो ‘रामनवमी’ हैशटैग के साथ 7 अप्रैल को पोस्ट किया था। इसमें वो भाषण देते हुए भी नजर आ रहे हैं।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो ABJ NEWS नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 7 अप्रैल 2025 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो रामनवमी के मौके पर पूर्णिया में निकाली गई शोभायात्रा का है।

अन्य एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 7 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई थी। पप्पू यादव पूर्णिया और बनमनखी में आयोजित इन शोभा यात्राओं में शामिल हुए थे।

राम भजन गाते पप्पू यादव वायरल वीडियो से जुड़ी हमें मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं, जिसे अप्रैल 2025 में प्रकाशित किया गया था। इन खबरों में बताया गया है कि यह वीडियो राम नवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का ही है, जहां भारी संख्या में मौजूद लोगों के बीच सांसद पप्पू यादव ने राम भजन गाया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पप्पू यादव के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि करीब पांच महीने पुराना और रामनवमी के मौके का है।

Title:क्या पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सांसद पप्पू यादव ने गाया राम भजन? नहीं दावा फर्जी है और भी वीडियो पुराना है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
