केसीआर के चार साल पुराने वीडियो को दिल्ली शराब घोटाले से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है।

Partly False Political

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी कविता से सीबीआई की पूछताछ के बाद सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर राव की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे प्रधानमंत्री मोदी को अपना ‘अच्छा दोस्त’ बता रहे है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बेटी को शराब घोटाले में पुछताछ के लिए तलब करने पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना ‘अच्छा दोस्त’ बताया।

वायरल वीडिय़ो के साथ सूजर्स ने लिखा है – शराब घोटाले में फंसी बेटी के पापा अचानक बदल गए हैं

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले के बारे में जानने की कोशिश की जहाँ गूगल पे सर्च करने के बाद हमने यह पाया की ऐसी कोई खबर नहीं है।  

वायरल वीडियो को अलग अलग किवर्डस के साथ सर्च करने पर हमें 03 मार्च 2018 को ‘एनटीवी तेलुगु‘ समाचार चैनल पर मिली। रिपोर्ट के अनुसार, “मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने करीमनगर में हुई जनसभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर सफाई देते हुए उन्होंने पीएम मोदी को अपना प्रिय मित्र बताया।

वायरल वीडियो 31:40 मिनट पर देखा जा सकता है। एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते उन्होंने  कहा, मुझे पीएम मोदी से कोई परेशानी नहीं है। हम दोनों काफी अच्छे मित्र हैं, हम कई मुद्दों पर एक-दूसरे से बातचीत करते हैं। मुझे बीजेपी से भी कोई परेशानी नहीं है। मुझे देश की धीमी प्रगति से परेशानी हैं। मैं किसी शख्स पर या फिर किसी पार्टी पर  आरोप नहीं लगा रहा हूं। देश में जो बदलाव हो रहे हैं, वो संतोषजनक नहीं है।”

 इसके अलवा  केसीआर ने कई मौकों पर पीएम नरेंद्र मोदी को अच्छा दोस्त बताया । लेकिन ईडी की चार्जशीट में दिल्ली शराब घोटाले मामले में उनकी बेटी कविता का नाम आने के बाद केसीआर किसी प्रेस मीट में दोबारा इस तरह के बयान को देते नहीं दिखाए गए। 

शराब घोटाले में केसीआर की बेटी

दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी और एमएलसी के. कविता से पूछताछ की. इस दौरान उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई. इससे पहले सीबीआई ने उन्हें 6 दिसंबर को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था.


निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि पोस्ट में साझा किया गया वीडियो पुराना है और हाल ही में हुए दिल्ली शराब घोटाले से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

Avatar

Title:केसीआर के चार साल पुराने वीडियो को दिल्ली शराब घोटाले से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Partly False