
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि चार सितंबर को बिहार बंद के दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की नेताओं ने मुज़फ़्फ़रपुर में एक साड़ी की दुकान लूट ली।वायरल वीडियो में एक साड़ी की दुकान के अंदर अफ़रातफ़री का माहौल दिख रहा है, जहां कई महिलाएं साड़ियों के ढेर से साड़ियां चुनते हुए दिखाई देती हैं और दुकानदार भीड़ को संभालने की कोशिश कर रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मोदी जी, आपकी महिला मोर्चा कल आकर “मदर” के सम्मान में साड़ी की दुकान लूट ली है।अब वोट चोरी के साथ साड़ी चोरी भी हो रही है, ठीक है न?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर मिला।यहां पर वीडियो को 20 अगस्त को पोस्ट किया गया है।पोस्ट के अनुसार वायरल वीडियो राजस्थान के उदयपुर स्थित अग्रवाल साड़ी एंड सूट सेंटर में 20 अगस्त को लगी सेल का है। गौरतलब है कि 4 सितंबर को बिहार में एनडीए ने ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया था, इससे ये साफ है कि यह वायरल वीडियो बिहार बंद के पहले का है।

वीडियो के साथ कैप्शन में जानकारी दी गई थी कि यह अग्रवाल साड़ीज़ बिग सेल 2025 के 60वें दिन का वीडियो है।
अधिक सर्च करने पर इसी अकाउंट पर वायरल वीडियो जैसे दृश्य वाले अन्य वीडियो भी मौजूद हैं, जिनमें सेल के दौरान अफ़रातफ़री का माहौल देखा जा सकता है।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह दुकान राजस्थान के उदयपुर में है। जांच में आगे हमने हमने अग्रवाल साड़ियों से उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिए गए नंबर का इस्तेमाल करके भी संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो 20 अगस्त 2025 का है, जो उनकी दुकान पर एक सेल के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। यह वीडियो उनके सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया गया था और उनकी दुकान राजस्थान के उदयपुर में स्थित है।
इस वीडियो का बिहार से कोई संबंध नहीं है।
अग्रवाल साड़ियों के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बताया गया है कि उनकी दुकान मालदास स्ट्रीट, उदयपुर, राजस्थान में स्थित है ।
बिहार बंद-
एनडीए की मातृशक्ति ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा के विरोध में बिहार बंद किया गया था। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी माहौल गरमा गया है।
निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, यह वीडियो राजस्थान के उदयपुर की एक साड़ी की दुकान में 20 अगस्त को लगी सेल के दौरान का है। इसका बिहार बंद या मुज़फ़्फ़रपुर से कोई संबंध नहीं है।
Title:बिहार बंद के दौरान बीजेपी की महिला नेताओं ने लूटी साड़ियां? वायरल दावा फर्जी…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


