यह अधुरा वीडियो है। इसमें राहुल गांधी कह रहे है कि नोटबंदी से फायदा नहीं, बल्कि नुकसान हुआ है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। उसमें वे कह रहे है कि “जो व्यक्ति नोटबंदी जैसा काम कर सकता है, आप किसी भी युवा से पुछ लो नोटबंदी से फायदा हुआ, नुकसान आठ साल के बच्चे से पुछ लो, बेटा नोटबंदी से फायदा हुआ या नुकसान वो कहेगा फायदा हुआ।”

इस वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि राहुल गांधी नोटबंदी को फायदेमंद बता रहे है।


Read Also: क्या नारज होकर नवजोत सिंग सिद्धू ने राहुल गांधी को ‘राष्ट्रद्रोह के बीच का अंतर सीखने’ को कहा?


वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “नोटबंदी से फायदा हुआ सवंय राहुल गांधी ने बताया।”

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

कीवर्ड सर्च से राहुल गांधी के मूल भाषण का पूरा वीडियो कांग्रेस के युट्यूब चैनल पर 28 जनवरी 2020 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसको पूरा सुनने पर वायरल क्लिप का भाग 34.22 से 34.47 मिनट तक है।

इसमें हमने पाया कि राहुल गांधी ने ऐसा कहा कि “जो व्यक्ति नोटबंदी जैसा काम कर सकता है, आप किसी भी युवा से पुछ लो नोटबंदी से फायदा हुआ, नुकसान आठ साल के बच्चे से पुछ लो, बेटा नोटबंदी से फायदा हुआ या नुकसान वो कहेगा फायदा हुआ...नुकसान हुआ। फायदा कहाँ हुआ नुकसान हुआ।“

आर्काइव लिंक


Read Also: FAKE: ओवैसी हमला करनेवाले आरोपी के नाम से भाजपा नेता के पीआरओ की गलत तस्वीर वायरल


आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में दोनों वीडियो में अंतर देख सकते है।

आपको बता दें कि यह वीडियो दो वर्ष पहले 28 जनवरी में राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित की गयी युवा आक्रोश रैली का है। यह रैली जयपुर के अल्बर्ट हॉल में हुई थी। वहाँ राहुल गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियाँ, अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर युवाओं को संबोधित किया।


Read Also: भाजपा विधायक पर लोगों के गुस्से का तीन साल पुराना वीडियो वर्तमान का बोलकर वायरल


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अधुरा है। मूल भाषण में राहुल गांधी ने नोटबंदी को नुकसानदायक निर्णय बताया था।

Avatar

Title:CLIPPED VIDEO: क्या राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी देश के लिए फायदेमंद थी?

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Missing Context