बिहार में भाजपा नेता को नहीं पहनाई गई साड़ी, महाराष्ट्र का वीडियो गलत दावे से वायरल…

Misleading Political

बिहार में भाजपा नेता को साड़ी पहनाने का फर्जी दावा वायरल, वीडियो महाराष्ट्र का है जहां पर पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक कांग्रेस नेता को साड़ी पहना दी थी।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। चुनाव आयोग जल्द ही वोटिंग की तारीखें जारी कर सकता है। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें बुजुर्ग शख्स को कुछ लोग जबरन साड़ी पहना रहे हैं। यूज़र्स यह वीडियो साझा करते हुए दावा कर रहे हैं कि बिहार में भाजपा से नाराज लोगों ने विरोध करते हुए एक भाजपा नेता को साड़ी पहना दी। वायरल वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है…

बिहार से शुरुआत हो गया है भाजपा नेता को पहनाया गया साड़ी

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड को गूगल पर टाइप किया। जिसके परिणाम में हमें एनडीटीवी की तरफ से 23 सितंबर 2025 को छपी एक न्यूज रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो से मिलती हुई तस्वीरों को शेयर किया गया है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं ने 72 वर्षीय कांग्रेस नेता प्रकाश पगारे को साड़ी पहना दी थी। प्रकाश पगारे ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साड़ी पहने एक मॉर्फ्ड तस्वीर शेयर की थी। इसकी प्रतिक्रिया में 23 सितंबर को ठाणे के डोंबिवली में भाजपा के नेताओं ने पगारे को घेरकर जबरन साड़ी पहना दी थी। इस मामले में प्रकाश पगारे ने भाजपा के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की थी।

हमें पड़ताल में एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर इस घटना से सम्बंधित वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसे 24 सितंबर को पोस्ट किया गया था। इसमें बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता मामा पगारी ने पीएम मोदी का साड़ी पहने फोटो वायरल किया था, जिसके जवाब में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मामा पगारी को साड़ी पहनाई।

24 सितम्बर को आजतक की वीडियो रिपोर्ट में पीड़ित कांग्रेस नेता प्रकाश पगारे अपने साथ हुई इस घटना के विषय में पक्ष रखते सुना जा सकता है। वे मीडिया से बात करते हुए कहते हैं कि वह हॉस्पिटल से नीचे उतर रहे थे, तभी 10-12 लोगों ने उन्हें पकड़ा, भाजपा नेताओं ने अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जबरन साड़ी पहना दी। 

इस घटना से सम्बंधित रिपोर्ट को नवभारत टाइम्स, लल्लनटॉप और एएनआई के हवाले से भी प्रकाशित किया हुए देख सकते हैं। पता चलता है कि डोम्बिवली से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश उर्फ मामा पगारे ने पीएम मोदी की तस्वीर में छेड़छाड़ कर उन्हें साड़ी पहने हुए दिखाया था, जिस पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनको साड़ी पहना दी थी।  

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में वीडियो महाराष्ट्र का है जहां पर एक कांग्रेस नेता को पीएम मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ करने के बाद साड़ी पहनाने पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साड़ी पहनाई थी। उसी वीडियो को बिहार में भाजपा नेता का बताकर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।

Avatar

Title:बिहार में भाजपा नेता को नहीं पहनाई गई साड़ी, महाराष्ट्र का वीडियो गलत दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Misleading