यह वीडियो अधूरा है। इसके पूरे वीडियो में दिखेगा कि अखिलेश यादव ने बुद्ध की मूर्ति ली और उसके साथ उनकी तस्वीर भी है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चलते सोशल मीडिया पर गलत व भ्रामक खबरें वायरल हो रही है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसी कई खबरों का फैक्ट चेक कर उनकी सच्चाई अपने पाठकों तक पहुंचाई है।

इन दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। उसमें आप देख सकते है कि मंच पर मौजूद एक कार्यकर्ता अखिलेश यादव को गौतम बुद्ध की मूर्ति देते है। लेकिन अखिलेश वो मूर्ति नहीं लेते।

इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने बुद्ध की मूर्ति लेने से इनकार कर दिया। वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “तुमको राम से से भी नफ़रत, तुमको महात्मा बुद्ध से भी नफ़रत, जनता को है तुम से नफ़रत नहीं आ रहे अखिलेश।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक


Read Also: FACT CHECK: क्या अमित शाह उत्तर प्रदेश की बुरी हालत को लेकर योगी आदित्यनाथ को फटकार लगा रहे है?


अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो को देखने पर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें 22 फरवरी को समाजवादी पार्टी के वैरिफाइड चैनल पर इसका मूल वीडियो देखने को मिला।

इसके साथ दी गयी जानकारी के मुताबिक यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कौशंबी के सिराथू में हुये कार्यकर्ता सम्मेलन का है।

इसमें आप 10.01 मिनट पर देख सकते है कि एक कार्यकर्ता अखिलेश यादव को गौतम बुद्ध की मूर्ति देता है और अखिलेश उस मूर्ति को स्वीकार करते है। इसके बाद उन्होंने उस मूर्ति के साथ फोटो भी खिंचवाई। आप नीचे उस तस्वीर को देख सकते है।

फिर जब वह कार्यकर्ता फिर से वह मूर्ति उन्हें देने लगता है तब अखिलेश यादव इशारा कर मूर्ति नहीं लेते है।

आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में मूल वीडियो और वायरल वीडियो में अंतर देख सकते है।


Read Also: स्मृति ईरानी के स्टेज पर से गिरने का सात साल पुराना वीडियो वर्तमान का बता वायरल


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अधूरा है। अखिलेश यादव ने बुद्ध की मूर्ति ली थी और उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई थी।

Avatar

Title:अधुरा वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने बुद्ध की मूर्ति लेने से इनकार करने का झूठा दावा किया जा रहा है

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Missing Context