
बिहार में विधानसभा के चुनाव दो चरणों में यानी 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे। इसी बीच एबीपी न्यूज़ के नाम से एक कथित न्यूज़ ग्राफ़िक को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वायरल ग्राफ़िक में दावा किया गया है कि भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मतदाताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि, “अगर बिहार के लोग हमारी पार्टी को वोट नहीं देंगे, तो हम उन्हें दिल्ली और मुंबई में ‘घुसने’ नहीं देंगे!”
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- देख लो बिहार वालों कैसी कैसी धमकियाँ दी जा रही है 👇

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने एबीपी न्यूज़ की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स की जाँच की ताकि पता चल सके कि क्या उन्होंने ऐसी कोई भी टिप्पणी दी है। हालाँकि, इस दावे से संबंधित कोई पोस्ट हमें नहीं मिली, जिससे पुष्टि हो कि एबीपी न्यूज़ ने ऐसा कोई न्यूज़ ग्राफ़िक या बयान जारी किया हो।
हमने पाया कि एबीपी न्यूज़ ने अपनी कई पिछली रिपोर्टों में वायरल तस्वीर इस्तेमाल की है, जिससे पता चलता है कि वायरल ग्राफ़िक को उन्हीं में से एडिट किया गया है।

आगे की जाँच से हमें एबीपी न्यूज़ द्वारा 23 अक्टूबर 2025 को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया गया एक आधिकारिक स्पष्टीकरण मिला , जिसमें चैनल ने साफ़ तौर पर कहा है, “एबीपी न्यूज़ के नाम से सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा ग्राफ़िक पूरी तरह से फ़र्ज़ी है। गृह मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और न ही एबीपी न्यूज़ ने ऐसी कोई खबर प्रसारित की है।” चैनल ने आगे चेतावनी दी कि इस ग़लत सूचना को गढ़ने और प्रसारित करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये इस बात की पुष्टि करते हैं कि वायरल तस्वीर फ़र्ज़ी है और एबीपी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित नहीं की गई है। निम्न में पोस्ट देखें।
अमित शाह ने नहीं दिया ऐसा कोई बयान-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स से खोजना शुरू किया। लेकिन खोज के दौरान हमें गूगल सर्च के परिणामों में वायरल पोस्ट से संबंधित कोई खबर नहीं मिली।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी है। अमित शाह ने कभी बिहार के लोगों के लिए ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
 
					  Title:क्या अमित शाह ने यह कहा कि “बिहारियों को दिल्ली-मुंबई में घुसने नहीं देंगे”? नहीं दावा फर्जी …
Fact Check By: Sarita SamalResult: False



 
						 
						