क्या बिहार चुनाव में खेसारी लाल के समर्थन में उतरे सोनू सूद? नहीं, ये वीडियो एडिटेड है…

False Political

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें सोनू सूद छपरा से आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव की प्रसंशा करते हुए उनकी जीत की कामना करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने खेसारी लाल यादव का समर्थन किया है, जो इस बार छपरा से आरजेडी (RJD) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।  

करीब 36 सेकंड के वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं,” मैंने सुना की खेसारी लाल यादव छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें कई लोग खेसारी भाई का विरोध भी कर रहे हैं, तो मैं उन लोगों से यही कहना चाहता हूं कि भाई तुम लोग होते कौन हो दूसरे किसी के फैसला का विरोध करने वाले। तुमको जहां अच्छा लगा तुम वहां गए और खेसारी लाल को जहां अच्छा लगा वो वहां गए। खेसारी लाल बिलकुल सही जगह हैं, मैं खेसारी लाल के साथ हूं और मैं खेसारी लाल को शुभकामना देता हूं कि वह चुनाव जीत जाएं, और लोगों की मदद करें।”

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- खेसारी लाल के सपोर्ट में आए सोनू सूद और क्या बोले उसके विरोधियों को

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की  क्लिप हमें सोनू सूद के फेसबुक अकाउंट पर मिली।  यहां पर साफ सुना जा सकता है कि उन्होंने  वायरल वीडियो जैसा कुछ नहीं कहा है। 

25 अक्टूबर 2025 को शेयर वीडियो में सोनू सूद बोल रहे हैं,” किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है कि अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा है तो बड़ी दीवारें नहीं, बड़ी मेज बनाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ खा पाएं।  क्यूंकि बांटने से बढ़ जाता है प्यार और बांटने से घट जाता है गम। बदल जाएगी ये दुनिया अगर हाथ थाम लें हम और तुम। इसलिए जब तेरे पास जरूरत से ज्यादा हो तो बांट के तो देख, बड़ी खुशियां किसी के साथ छांट के तो देख। फिर देख कैसे यह दुनिया बदलती है। बाकी सब भ्रम है। यह दुनिया सिर्फ प्यार से ही चलती है।”

https://www.facebook.com/reel/802287595755843

और खोजने पर हमें सोनू सूद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह वीडियो मिल गया, जिसे 25 अक्टूबर 2025 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में भी कहीं भी उन्होंने खेसारी लाल यादव का नाम नहीं लिया है। https://www.instagram.com/reel/DQO7XKoDKTc/?utm_source=ig_web_copy_link

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि अभिनेता सोनू सूद के असल वीडियो में ऑडियो को अलग से जोड़कर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सोनू सूद द्वारा खेसारी लाल यादव का बिहार चुनाव में समर्थन किए जाने के दावे से वायरल हुए वीडियो एडिटेड  है। असल वीडियो में सोनू सूद प्रेरणादायक पंक्तियाँ पढ़ते नजर आ रहे हैं।

Avatar

Title:क्या बिहार चुनाव में खेसारी लाल के समर्थन में उतरे सोनू सूद? नहीं, ये वीडियो एडिटेड है…

Fact Check By: Sarita Samal  

Result: False