
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत हो चुकी है। पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए आकाश मिसाइल के जरिए पाकिस्तान के फाइटर जेट JF-17 को मारा और 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें नागरिकों को पैसे निकालने के लिए बैंकों के सामने कतार में खड़े दिखाया गया है। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा कि युद्ध के कारण बैंकों के ध्वस्त होने से पहले घबराए हुए पाकिस्तानी लोग अपना पैसा निकालने के लिए बैंकों के बाहर कतार में खड़े हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- युद्ध के कारण बैंकों के ध्वस्त होने से पहले घबराए हुए पाकिस्तानी लोग अपना पैसा निकालने के लिए बैंकों के बाहर कतार में खड़े हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक ‘TRT World’ यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर ये वीडियो 31 अगस्त 2021 में पोस्ट किया गया था। इससे ये बात तो साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
खबर के अनुसार, ये वीडियो अफगानिस्तान के काबुल का है। जहां अगस्त 2021 को अफगानी लोग पैसे निकालने के लिए बैंकों की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि तालिबान प्रतिबंध लगा सकता है।
इस वीडियो के बारे में अधिक जानने के लिए, हमने इंटरनेट पर कीवर्ड सर्च किया , जिस पर हमें अगस्त 2021 को प्रकाशित समाचार रिपोर्ट मिली। खबर के अनुसार जब अमेरिका द्वारा अफ़गानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के बाद तालिबान ने अफ़गानिस्तान में सत्ता हथिया ली थी यह विडियो उसी समय का है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , 2021 का पुराना और असंबंधित वीडियो पैसे निकालने के लिए बैंकों में कतार में लगे पाकिस्तानियों के दृश्य के रूप साझा किया जा रहा है।

Title:क्या घबराए पाकिस्तानी युद्ध से पहले अपना पैसा निकालने के लिए बैंकों के बाहर लाइन में खड़े हैं? असंबंधित वीडियो वायरल ….
Written By: Sarita SamalResult: False
