पीएम मोदी के चाय पीने का ये वीडियो वाराणसी का है कर्नाटक का नहीं।

False Political

वायरल वीडियो का कर्नाटक चुनाव से कोई संबंध नहीं है। मार्च 2022 का ये वीडियो है जब पीएम यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार में वाराणसी गए थे। तब उन्होंने पप्पू की अड़ी चाय की दुकान पर चाय पी थी।

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी कमर कस ली है। पीएम मोदी पहले ही चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं। चुनावी राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन उन्होंने उत्तरी कर्नाटक में तीन सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया और शनिवार को बेंगलुरु में एक बड़ा रोड शो किया। 

इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर पीएम मोदी  का 46 सेकंड का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें उनको चाय पीते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में चायवाला भी है जो अपना अनुभव शेयर कर रहा है।

यूजर्स इस वीडियो को कर्नाटक चुनाव से जोड़ते हुए वायरल कर रहे हैं। दावा किया रहा है कि वीडियो कर्नाटक का है। वहां रैली के दौरान पीएम मोदी चाय पीने पहुंचे थे। 

वायरल वीडियो के साथ यबजर्स ने लिखा है- जब प्रधानमंत्री चाय की दुकान पर पहुंचे कर्नाटक में।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने अलग-अलग कीवर्ड्स के जरिए वायरल वीडियो के बारे में जानने की कोशिश की। परिणाम में हमें नवभारत टाइम्स पर प्रकाशित खबर मिली। 4 मार्च 2022 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक वीडियो वाराणसी का है। उस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार  के लिए पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर थे। 

तब वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने रोड शो किया था। उन्होंने विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी विश्‍वनाथ कारिडोर से निकलकर गोदौलिया जंगमबाड़ी शिवाला होते हुए अस्‍सी पहुंचे तो वहां पर पप्‍पु की चाय की दुकान पर आम लोगों की तरह चाय की चुस्‍की ली।

इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। 

जांच में हमें लल्लनटॉप यूपी का यूट्यूब चैनल मिला, जिसमें पीएम मोदी के दौरे के दूसरे दिन फीडबैक लेने लल्लनटॉप यूपी पप्पू चाय बाला पहुंचे थे। यहां पर वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स से प्रतिक्रिया लेते हुए देखा जा सकता है।

चैनल ने यह दुकान बनारस में बताया है।

पड़ताल में आगे हमने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 4 मार्च 2022 को शेयर हुआ मिला। कैप्शन के अनुसार, वायरल वीडियो काशी का है। 

मिली जानकारी से साफ है कि सड़क किनारे चाय की दुकान पर चाय पीते हुए पीएम मोदी का ये वीडियो कर्नाटक का नहीं बल्कि काशी का है.

वाराणसी में पप्पू की अड़ीपर अखिलेश यादव ने ली चाय की चुस्की,PM मोदी की फोटो देख किया चीयर्स

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  10 फ़रवरी  2023 को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे।  इस दौरान पहले अखिलेश यादव दर्शन-पूजन के लिए बाहर निकले और फिर वाराणसी के अस्सी में मशहूर पप्पू की चाय की अड़ी पर चाय पीते नजर आए। यह चाय की दुकान इसलिए भी फेमस है क्यूंकि 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां चाय पी थी। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो का कर्नाटक चुनाव से कोई संबंध नहीं है। वीडियो तब का है जब मार्च 2022 में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी गए थे। तब उन्होंने पप्पू की अड़ी चाय की दुकान पर चाय पी थी।

Avatar

Title:पीएम मोदी के चाय पीने का ये वीडियो वाराणसी का है कर्नाटक का नहीं।

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False