
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक महिला का हिजाब खींचने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद विपक्षी दल उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने नीतीश कुमार से इस मामले में माफी मांगने को कह रहे हैं।
वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है की,
“नीतीश कुमार, किसी महिला की मर्यादा से बड़ा कोई पद, कोई कुर्सी नहीं होती।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि यदि शाहरुख खान ने वास्तव में नीतीश कुमार को लेकर ऐसी कोई टिप्पणी की होती, तो यह एक बड़ी खबर बनती। लेकिन किसी भी प्रमुख या विश्वसनीय मीडिया संस्थान में ऐसी कोई खबर नहीं मिली। इसके अलावा, शाहरुख़ ख़ान के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस तरह की कोई पोस्ट मौजूद नहीं है।
वायरल वीडियो की जांच के लिए जब रिवर्स इमेज सर्च किया गया, तो इसी तरह की एक क्लिप टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर मिली। यह वीडियो 20 मार्च 2020 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, उस समय कोरोना महामारी के फैलाव के दौरान शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और सावधानियों का पालन करने की अपील की थी। ज़्यादा जानकारी यहाँ पढ़ सकते हैं।

यही वीडियो शाहरुख खान ने 20 मार्च 2020 को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी साझा किया था।
तुलनात्मक वीडियो के विश्लेषण से यह स्पष्ट होता है कि मूल वीडियो के ऑडियो में एआई तकनीक की मदद से छेड़छाड़ की गई है। शाहरुख खान द्वारा कभी न कहे गए शब्द जोड़कर वीडियो को भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट है कि, वायरल वीडियो का ऑडियो एआई से एडिट किया गया है। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान शाहरुख खान ने केवल लोगों से सुरक्षित रहने और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की थी।
Title:क्या शाहरुख खान ने नीतीश कुमार से हिजाब खींचने के मामले में माफी मांगने को कहा? जानिए सच
Fact Check By: Sagar RawateResult: Altered


